शराब के नशे में दुकानों में लगाई आग, कई दुकानें जलकर राख

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । बूढ़ार थाना अंतर्गत जनपद कार्यालय के सामने स्थित गरीब दुकानदारों की दुकानों में बीती रात्रि शराब के नशे में आग लगा दी । जिससे कई दुकानें जलकर राख हो गई। उक्त शरारती तत्त्व की पहचान बुढार में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी के पुत्र के रूप में की गई है। जिसे रात्रि में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि वह शराब पीने का आदी है और आए दिन नशे में इसी तरह लोगो को परेशान करता रहता है। बीती रात नशे में धुत युवक अचानक जनपद कार्यालय के सामने दुकान में आग लगा दी जिससे कई दुकानें जलकर राख हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बुढार पुलिस को दी पुलिस सूचना लगते ही दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और आग काबू पाने में सफलता हासिल की। तब तक कई सारी दुकानें राख हो चुकी थी,थाना प्रभारी बुढार राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया है कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपित के विरुद्ध f.i.r. की जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
