बोलेरो व पिकअप सहित 22 लाख की शराब जप्त,जिले के देवलोंद थाना पुलिस ने की कार्यवाही

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के देवलोद थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखो रूपए की अवैध शराब समेत दो वाहनों को जप्त करने में सफलता हासिल की है। जप्त शराब व वाहनों की कुल कीमत लगभग 22 लाख बताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना देवलोंद पुलिस को आज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो क्र.सीजी 12 वाई 0693 वाला अपने पीछे-पीछे सफेद रंग की बोलेरो पिकप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5459 जिसमे पीले रंग की पन्नी ढकी हुई है,उसमे अवैध रुप से बिक्री हेतु बुडवा तरफ जा रही है।उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कलीराम परते द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में ग्राम सेहरा जगमल अनहरा तिराहा के पास नाकाबंदी कर बोलेरोक्रमांक सीजी 12 वाई 0693 एवं पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5459 को पुलिस स्टॉफ व साक्षीगणो की मदद से रोका गया । बोलेरो व पिकअप वाहन की तलाशी ली गई जिसमें 300 पेटी में कुल 2700 लीटर अवैध देशी प्लेन मदिरा रखी पाई गई।
मांगा गया दस्तावेज
उक्त वाहनो मे बैठे व्यक्तियों से शराब परिवहन करने के संबंध मे वैध लायसेंस व वाहन के दस्तावेज चाहे जाने पर पेश नही किया गया। जिसके बाद वाहन में सवार आरोपीगण रविरंजन गुप्ता पिता सुनील प्रसाद गुप्ता निवासी अन्तागढ थाना अन्तागढ जिला कॉकेर (छग) , उमेश मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा निवासी कैथहा थाना रामनगर जिला सतना तथा वैभव मिश्रा निवासी कैथहा थाना रामनगर जिला सतना के संयुक्त कब्जे से 300 पेटी 15 हजार पाव अवैध देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई m जिसकी कुल कीमती 9 लाख रुपये बताई जा रही है। वही जिसबोलेरो वाहन क सीजी 12 वाई 0693 में शराब का परिवहन किया जा रहा था उसकी कीमत करीबन 4 लाख रुपये आंकी जा रही है। वही दूसरे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5459 कीमती 9 लाख जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी देवलोद निरी. कलीराम परते, उनि जीडी तिवारी, उनि विजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी सीधी, सउनि छोटेलाल बरकडे, सउनि नागेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय वर्मा, आरक्षक राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा।
कौन करा रहा परिवहन?
बीते दिनों इसी तरह भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते पुलिस ने कार्यवाही कर वाहन में सवार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया था ।लेकिन उक्त शराब किस ठेकदार द्वारा अथवा किस दुकान से अवैध रूप से परिवहन कराई जा रही थी यह पता लगाने की जहमत पुलिस ने नही उठाई थी। आज पुनः लाखो रूपए की शराब जप्त की गई लेकिन कार्यवाही आज भी वाहन में सवार आरोपियों तक सीमित रही। आखिर पुलिस यह क्यू नही पता लगा रही की यह शराब अवैध रूप से किस शराब ठेकेदार अथवा किस लाइसेंसी दुकान से भेजी गई थी। पुलिस भले कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन सीमित कार्यवाही से उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। जबकि कुछ दिन पूर्व ही ब्योहारी विधायक ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकड़ा था। जिसके बाद वहा से थाना प्रभारी को हटा दिया गया था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
