टाटा मैनेजर के सेल्स मैनेजर के साथ लूटपाट, धनपुरी थाना क्षेत्र के बंगवार कालोनी में हुई वारदात

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बंगवार कालोनी में बीती रात्रि टाटा मोटर्स के सेल्स मैन के साथ दो महिलाओं ने अपने एक पुरूष साथी के साथ मिलकर लूटपाट की । घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर सेल्स मैन ने थाना पहुच शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में पीड़ित शरीफ खान पिता यासीन खान 41 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 22 बिलियस नम्बर 2 धनपुरी ने बताया कि वह टाटा मोटर्स अनूपपुर ब्रांच में सेल्स मैन के पद पर पदस्थ हू। इसलिए गाड़ियों की बिक्री के लिए मेरा लोगो से सम्पर्क होता रहता है। व लोग गाड़ियों की इंक्वायरी के लिए मेरे पास कॉल करते रहते है। इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को मेरे पास एक अनजान नम्बर से कॉल आया और टाटा के मालवाहक वाहन के बारे में पूछताछ की जाने लगी । उस समय मैं थोड़ा व्यस्त था इसलिए उक्त नम्बर पर अगले दिन संपर्क किया। जिस पर मुझे पहले यह कहा गया कि हम शहडोल के रहने वाले है लेकिन अभी किसी काम से बुढ़ार आ रहे है तो वही मिलकर गाड़ी के बारे में जानकारी ले लेंगे। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उस दिन मेरे से मुलाकात नही हुई। अगले दिन रविवार की शाम फिर उसी नम्बर से मेरे पास फोन आया और मिलने के लिए कहा गया। इस बार कॉल करने वाले ने कहा कि हम अभी बंगवार कालोनी रिस्तेदारी में आए है,आप यही आ जाओ। इस पर मैं शाम लगभग 7 बजे बंगवार कालोनी पहुचा। जहां एक महिला सबसे पहले कालोनी पहुच मॉर्ग में अंधेरे में खड़ी मिली । उसने कहा कि मेरे पति सामने तक गए है वह आ रहे है ,इसके बाद आपसे गाड़ी की बात होगी। इतने में सामने से एक महिला व पुरुष आते हुए दिखाई दिए। मैंने महिला से पूछा कि यही आपके पति है तो उसने कहा नही । इसके बाद सामने से आ रहे महिला पुरुष हमारे सामने से गुजर कर थोड़ी दूर आगे गए और फिर एकाएक पलते और मेरे ऊपर टूट पड़े। इससे पहले की मैं कुछ समझ पाता दोनों महिलाओं व पुरुष ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी । इस बीच मैं जमीन पर गिर गया। उन्होंने मेरा पर्स व मोबाइल लूट लिया।
किसी ने नही दिया फोन
पपीड़ित लूटपाट का शिकार होने के बाद किसी तरह बंगवार माइंस के गेट तक भागकर पहुचा। जहाँ उसने लोगो से आपबीती बताते हुए मोबाइल मांगा ताकि डायल 100 को कॉल कर पुलिस से मदद ले सके। लेकिन किसी ने भी उसे मोबाइल नही दिया। काफी मन्नत के बाद एक युवक ने इस शर्त पर मोबाइल बात करने को दिया कि इससे पुलिस को नही बल्कि अपने किसी परिचित को कॉल करके बुला लो । जिस ओर मैने अपने दोस्त की सारा घटना क्रम बताते हुए बंगवार बुलाया। जिसके बाद थाना आकर शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने इस मामले में गीता तिवारी समेत तीन लोगों के खिलाफ़ धारा 392,394 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पता चला है आरोपी महिला गीता तिवारी आपराधिक प्रवृत्ति की है ।जिसके ख़िलाफ़ थाने में पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
