पार्षद रेखा सिंह के नेतृव में अंत्योदय समिति का हुआ जोरदार स्वागत, नगर परिषद बकहो की अंत्योदय समिति के अध्यक्ष बने दिलीप तोमर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। नगर स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति नगर पंचायत बकहो के लिये नगर स्तरीय अन्त्योदय समिति का दो वर्ष की कालावधि के लिए कलेक्टर द्वारा गठन किया गया है। नव नियुक्त पदाधिकारियों का नगर परिषद बकहो की पार्षद रेखा सिंह के नेतृव में स्वागत किया गया। जिसमे दिलीप तोमर अध्यक्ष समेत सदस्य गण अजय यादव, कमलेश केवट, शुभम गुप्ता, हंसराज द्विवेदी, लक्षमण गौतम , पार्थ बनर्जी, रवि गिरी ,ऋषभ शर्मा, प्रदीप शर्मा एवम सरोज यादव का स्वागत करते हुए सरकार की महात्वकांछी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने की बात कही गयी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
