बोलेरो समेत साढ़े 6 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ाए 3 तस्कर, जिले के गोहपारू थाना पुलिस ने की कार्यवाही

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले कद गोहपारू थाना पुलिस ने अवैध रूप से भारी मात्रा में बिक्री के लिए ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब का जप्त किया है। उक्त शराब का परिवहन बोलेरो वाहन से किया जा रहा था। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार गोहपारु थाना मे बीती रात्रि मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो क्रमांक एमपी 20 टीए 2139 में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर गोहपारू फोरेस्ट बैरियर पर थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने अपने सहयोगियों के साथ नाकेबंदी करते हुए बताए मार्ग में घेराबंदी की ।इस बीच रात करीबन साढ़े 11 बजे रात मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के अनुसार उक्त नम्बर की बोलेरोजयसिंहनगर की ओर से आई। जिसे फोरेस्ट बैरियर पर पुलिस स्टाफ व साक्षीगणों की मदद से रोका गया। जिसके बाद बोलेरो की तलाशी ली गई जिसमे 10पेटी रायल स्टेग कुल 90 लीटर एवं एवं 5 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग बियर 39 लीटर रखी पाई गई। साथ ही तीन व्यक्ति सुरेश सिंह, विनोद सिंह, शत्रुधन सिंह उसमें बैठे मिले। जो करीबन 15 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब व बियर लेकर जयसिंहनगर से शहडोल तरफ जा रहे थे।
नही मिला वैध दस्तावेज
उक्त वाहन मे बैठे तीन व्यक्तियों से शराब परिवहन करने के संबंध मे वैध लायसेंस व वाहन के दस्तावेज चाहे जाने पर पेश नहीं किया जाने पर उक्त आरोपीगण विनोद सिंह पिता रामकरन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गुरूवल थाना किसनपुर जिला फतेहपुर (उप्र), सुरेश सिंह पिता इन्द्रवह दुर सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम गुरूवलबथाना किसनपुर जिला फतेहपुर (उप्र) हाल पाण्डवनगर शहडोल एवं शत्रुधन सिंह पिता बासुदेव सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मझगवां थाना किसनपुर जिला फतेहपुर (30310) के संयुक्त कब्जे से 90 लीटर रायल स्टेग एवं 39 लीटर किंगफिशर स्ट्रांग बियर कुल कीमती 145030/- रुपये की अवैध शराब तथा बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 20 टीए 2139 कीमती करीबन 5 लाख रुपये जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 130/177 (3) एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुभाष दुबे के साथ साथ हमराही स्टाफ प्रधान आरक्षक सुनीत मिश्रा, सुदीप पटेल, गुरूदयाल उइके की सराहनीय योगदान रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
