ABVP IGNTU ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में भ्रामक पोस्ट के विरोध में कार्यवाही हेतु दिया ज्ञापन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Shahdol/Ravi tripathi
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय इकाई ने SFI IGNTU नामक इंस्टाग्राम पेज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में किये गए भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में कड़ी कार्यवाही हेतु ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं अमरकंटक थाना में ज्ञापन दिया है।
विद्यार्थी परिषद ने अपने ज्ञापन में कहा उपरोक्त वर्णित पेज द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि धूमिल करने का प्रयास करते हुए सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में यह प्रसारित किया गया है की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या संघ द्वारा की गयी थी। यह पूर्णतः निराधार तथ्य है और इसका उद्देश्य केवल और केवल संघ की छवि धूमिल करना है जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रवाद एवं राष्ट्र प्रथम की अवधारणा के साथ आगे बढ़ने वाला सांस्कृतिक संगठन रहा है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, विद्यालय एवं पुलिस प्रशासन से मांग करती है की यह ‘दंडनीय अशिष्टता’ विश्वविद्यालय के जिन भी छात्रों द्वारा किया गया है उन पर व कठोरतम कार्यवाही की जाए एवं दोषियों को उचित दंड प्राप्त हो।
वहीं अभाविप के ऋतुराज पटेल ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय एवं पुलिस प्रशासन उचित समय के अंदर ऐसे अराजक तत्वों पर कार्यवाही नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
