विकास यात्रा का कांग्रेस ने किया विरोध,दिखाए काले झंडे पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । जगह-जगह विकास यात्रा का विरोध हो रहा है सोहागपुर क्षेत्र के गढ़ी में विकास यात्रा का कांग्रेसियों ने विरोध कर काले झंडे दिखाए हैं। जिला काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता के निर्देश पर, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम के नेतृत्व मे जिला काँग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एकत्रित होकर भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा का काले झंडे दिखा कर विरोध किया है।काँग्रेसियों ने बताया की यह विकास यात्रा नही बल्की विनाश यात्रा है । जब किसी भी तरह का विकास हुआ ही नही तो आमजन को गुमराह करने के लिए,आमजन का ध्यान बेरोजगारी, महगाई, अशिक्षा, खराब सड़को एवं अराजकता से भटकाने के लिए भाजपा द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के लिए मासूम जनता को इस विकास यात्रा के माध्यम से गुमराह करने की साजिश रची जा रही है।काँग्रेस इस भ्रामक विनाश यात्रा का पुरजोर विरोध करती है।काँग्रेसजनों ने हर गांव,हर कस्बे,हर जिले मे आमजन ने इनकी इस विनाश यात्रा का विरोध किया है।शुक्रवार को सोहागपुर गढ़ी में जब कांग्रेसियों ने विकास यात्रा का विरोध किया उस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा जहां कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर विकास यात्रा का विरोध किया है। विरोध के दौरान पुलिस कर्मियों और कांग्रेसियों के बीच हल्की फुल्की धक्का मुक्की भी देखने को मिली है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
