रेत चोरी करने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, मौके पर ही चालक की मौत सोहागपुर थाना क्षेत्र की घटना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। रेत चोरी करने ट्रेक्टर जा रहा था तभी अचानक पलट गया पलटने से इंजन के नीचे चालक दब गया और उसकी मौत हो गई है। सोहागपुर थाना क्षेत्र का पूरा मामला है सोहागपुर क्षेत्र में इन दिनों रेत माफिया कोल माफिया सक्रिय हैं दिनदहाड़े रेत व कोयले की चोरी की जा रही है, जिसकी वजह से रेत चोरी करने जा रहे ट्रैक्टर के नीचे चालक दब गया और उसकी मौत हो गई है । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की डायल हंड्रेड घटनास्थल पहुंची है और मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के झीर सागर रोड में स्थित सोन नदी में रेत चोरी करने जा रहे ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नदी के समीप पलट गया है। जिसमें चालक जनपद बैगा उम्र 23 वर्ष निवासी बगिया टोला की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर रामकिशन यादव निवासी बिजौरी का बताया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत की सोन नदी से दिनदहाड़े चोरी होती है, मामले की जानकारी सोहागपुर थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों को दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की कार्यवाही ना होने की वजह से रेत माफिया दिनदहाड़े रेत की चोरी कर रहे थे उसी दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक गणेश सिंह एवं पायलट प्रदीप तिवारी घटनास्थल पहुंचे हैं और मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
