गोली कांड के आरोपियो का पुलिस नही लगा पाई सुराग, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ में 20 दिन पहले मजदूर के गर्दन में दागी गयी थी गोली, थाना पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और पुलिसिया कार्यवाही सिर्फ खाना पूर्ति तक सिमट कर रह गयी है। बीते दिनों धनपुरी थाना क्षेत्र में 7 युवकों की मौत की एसआईटी जांच की बात करें या फिर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ में बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशो द्वारा एक ग्रामीण की गोली मारने की घटना की। दोनों ही घटनाओं में आज तक पुलिस तह तक नही पहुच सकी है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ में बीते 1 -2 फरवरी की दरम्यानी रात्रि बोलेरो सवार अज्ञात बदमाश आलिप पाठक नामक
युवक को गोली मारकर फरार हो गए थे । जिसके बाद गांव में जमकर हंगामा मचा और पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही थी। लेकिन लगभग 20 दिन का समय गुजरने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ना तो दूर उनकी पतासाजी तक नही कर पाई। वही वारदात को अंजाम देते समय बदमाशों ने जिस बेलेरो वाहन का उपयोग किया था ,उसका पता करने में भी आज तक ब्यौहारी थाना पुलिस नाकाम साबित रही है। विदित हो कि उक्त वारदात में जिस आलिप पाठक नाम के युवक को गोली गर्दन के आस-पास लगी थी उसे गंभीर अवस्था में शहडोल से जबलपुर रेफर कर दिया गया था,। जानकारी के अनुसार उसका इलाज अब भी चल रहा है। पुलिस भले ही आज तक आरोपियो का सुराग नही लगा सकी है लेकिन घटना दिनाक के दिन
ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि क्षेत्र में रेत खनन का काम कर रही रेत कंपनी के गुर्गों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया था। बहरहाल गोली कांड के आरोपी आज भी आजाद है। वही क्षेत्र में अवैध रेत व ओवर लोडिंग का मामला भी बीते दिनों सामने आ चुका है। शायद इससे भी पुलिस अनजान बनी हुई है। यह सारे घटना क्रम थाना पुलिस की निष्क्रियता को उजागर कर रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
