…..जब खंभे से उठने लगा धुंए का गुबार , मची अफरा तफरी, धनपुरी में हुई घटना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी के वार्ड क्रमांक 22-23 के बीच लगे विद्दयुत पोल में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गयी । कुछ ही देर में विद्दयुत पोल से धुंए का तेज गुबार उठना शुरू हो गया। इतनी तेज धुंए व सार्ट सर्किट को देख वहां आसपास अफरा तफरी मच गई। इस बीच आग लगने से विद्दयुत तार की केबिल टूटकर सड़क पर गिर गयी। इस बीच इसकी सूचना विद्दयुत विभाग को दी गयी। कुछ समय बाद किसी तरह आग को बुझा दिया गया। पता चला है कि पोल में लगी बॉक्स के अंदर परिंदों ने सूखे पैरा से घोंसला बना रखा था। जिसमे शॉट सर्किट से आग लगी । इसके बाद उसी आग से फाइबर केबिल में आग लग गयी। और फिर पोल से धुंए का गुबार उठना शुरू हुआ। वही यह भी कहा जा रहा है कि अचानक वोल्टेज बढ़ने के कारण आग लगी है। इससे कई घरों में रखी टीवी , वाशिंग मशीन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब होने की जा कारी मिल रही है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
