कुंए में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत जहरीली गैस व करंट से मौत होने की आशंका, ब्यौहारी थाना के ग्राम मऊ की घटना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मऊ में कुंए में डूबने से दो युवकों की मौत के बाद मातम छा गया। दोनों रिश्ते में सगे भाई बताए जा रहे थे। इस संबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ निवासी चंद्र प्रकाश गोस्वामी 46 वर्ष के मकान में कुँए से पानी निकालने के लिए अंदर मोटर पम्प लगाया गया था। जो कि सोमवार को अचानक खराब हो गया। जिसके बाद उसे सुधरवाने के लिए चंद्रप्रकाश एवम शेषमणि गोस्वामी की 35 वर्ष बारी बारी से कुंए में उतरे। हालकि कौन पहले कुंए में उतरा यह नही पता चल सका है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जब एक भाई काफी देर में अंदर से बाहर नही आया तो दूसरा भाई कुंए में अंदर गया होगा। लेकिन एक भाई को यह पता ही नही चल पाया कि उसके भाई की कुंए के अंदर मौत हो चुकी है। इस बात से अनजान दूसरा भाई भी कुंए में अंदर उतर गया, जहां उसकी भी मौत ही गयी। चूंकि कुँए के अंदर मोटर पम्प लगा था ,तो ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कही पानी मे करंट तो नही आ गया था ,जिससे दोनों भाइयों की मौत हो गयी। वही कुंए के अंदर जहरीली गैस होने की भी बात सामने आ रही है। बहरहाल जानकारी लग्नर के परिजनो द्वारा इसकी सूचना ब्यौहारी थाना पुलिस को दी गयी । पुलिस भी मौके पर पहुच चुकी है। पुलिस द्वारा रेस्कयू टीम को बुलाया गया है। ताकि सावधानी पूर्वक शव की बाहर निकाला जा सके।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
