एबीवीपी आईजीएनटीयू इकाई ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजली

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Shahdol/Anuppur (Ravi tripathi)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक इकाई द्वारा 14 फरवरी की शाम में प्रशासनिक भवन के सामने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अमर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर विश्वविद्यालय परिसर में कैंडल मार्च निकाला जहां भारत माँ के जयकारों से विश्वविद्यालय परिसर गूंज उठा और साथ ही रानी दुर्गावती छात्रावास में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई उपरोक्त कार्यक्रम में ऋतुराज पटेल, शुभम सोलंकी, शिवम सोलंकी, रवि त्रिपाठी, तरुण जैन, सुभाष गौतम, दिनकर कुमार, आयुष पांडे, अंशुमान पांडे, देवांश, शुभम सिंह, विश्वजीत तिवारी, रोहित, आदित्य शर्मा, आदर्श मिश्रा एवं रानी दुर्गावती छात्रावास के कार्यक्रम में स्नेहा पांडे, सताक्षी पांडे, कशिश केसरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थीं।
प्रशासनिक भवन के सामने हुए श्रद्धांजलि सभा में रवि त्रिपाठी एवं ऋतुराज पटेल ने 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के विषय पर अपने शब्द रखकर सभी से 2 मिनट का मौन धारण करने की अपील की जिसके पश्चात परिसर में कैंडल मार्च निकाला गया।
वहीं रानी दुर्गावती छात्रावास के कार्यक्रम में स्नेहा पांडे और शताक्षी पांडे ने आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों के विषय पर शब्द रखें एवं सभी से मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
