रेल कार्य सुरक्षा की बारीकियों से अवगत हुए रेल कर्मचारी,रेलवे संरक्षा संगोष्ठी आयोजित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के निर्देशन में स्थानीय रेलवे समुदायिक भवन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें रेलवे विभाग के मैकेनिकल, इंजीनियरिंग ,परिचालन, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, दूरसंचार एवं संकेत विभाग, विद्युत सामान्य ,विद्युत टीआर डी, आरपीएफ समेत वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। संरक्षा संगोष्ठी में मुख्य रूप से रोलिंग इन /आउट ,वर्षा कालीन सावधानियां, जीआर 3.38(2) नियम ,शंटिंग के दौरान सावधानियां ,रिले रूम के संबंध में सावधानियां, आपदा प्रबंधन ,ओएचई का रखरखाव, आपदा प्रबंधन वेब्रिज के कार्य, साइडिंग में सड़क वाहन की अनधिकृत गतिविधियां रोकने संबंधी कुल 9 विषयों में गंभीर चर्चा एवं संरक्षा सावधानियां बतलाई गई । संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस संरक्षा संगोष्ठी का उद्देश्य कर्मचारियों में संरक्षा के प्रति जागरूकता लाना है जो कि विभाग समय-समय पर इस तरह का आयोजन करता आ रहा है। इस अवसर पर बिलासपुर मंडल के सहायक संरक्षा अधिकारी श बीआर मेश्राम , एडीएसटी, एडीईएन , मंडल चिकित्सा अधिकारी वर्षा नवल, संरक्षा सलाहकार एम केएस चौहान ,घनश्याम विश्वकर्मा, पारलेश्वर कुमार बघेल ,अभिजीत व राकेश कुमार के अलावा सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने अपनी अपनी सहभागिता निभाई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
