विकास यात्रा के बीच ,हजारों गरीबो के रोजगार का हुआ विनाश , फुटकर सब्जी विक्रेताओं को भुगतना पड़ रहा नपं बुढ़ार की अनदेखी का खामियाजा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । देश मे बढ़ती भीषण महंगाई से मध्यम एवम निम्न वर्गीय परिवार काफी समय से जूझ रहा है। ऐसे में अगर दो जून की रोटी का साधन भी छीन लिया जाए तो फिर आम आदमी कैसे जीवित रहेगा। ऐसा ही मामला जिले के नगर पंचायत बुढ़ार में सामने आया है। जहां नगर पंचायत की उदासीनता के कारण एक दो नही बल्कि दर्जनों गरीब सब्जी व अन्य फुटकर दुकानदारों की रोजी रोटी छिन गयी है। दरअसल बुढ़ार में वर्षो से रेलवे स्टेशन रोड एवम स्टेशन के पीछे फुटकर सब्जी व अन्य पथ विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकान लगाकर जीवकोपार्जन किया जाता रहा है। रेलवे स्टेशन मार्ग में अस्थाई रूप से एवम बुधवार की लगने वाली हाट में जिस स्थान पर यह दुकान लगाई जाती थी वह जमीन रेलवे की थी । जबकि इसकी बैठकी शुल्क नगर पंचायत बुढ़ार द्वारा वर्षो से वसूल किया जा रहा था। संभवतः यही भी कार्यवाही किए जाने का एक कारण था। पूर्व में भी इसी तरह रेल प्रबंधन द्वारा इन गरीब दुकानदारों को यहां से बल पूर्वक हटवा दिया गया था। उस समय नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा कहा गया था बस स्टैंड के समीप अथवा किसी अन्य स्थान पर इन गरीब व्यपारियों को उचित स्थान शीघ्र मुहैय्या कराया जाएगा। ताकि वह अपनी रोजी रोटी चला सके। लेकिन समय के साथ नपं की वो बात कोरे कागज में दफन होकर रह गयी। जबकिं सभी को पता है कि यह दुकानदार रोज कमाने खाने वाले है।
रेल प्रबंधन भी करता रहता है चालान
एक ओर जहां यह छोटे गरीब दुकानदार ,अपनी अस्थाई दुकान के एवज में नगर पंचायत को बैठकी की रकम दे रहे थे वही उक्त जमीन रेलवे की होने के कारण आरपीएफ द्वारा भी बीच बीच मे इन छोटे छोटे दुकानदारों के खिलाफ चलानी कार्यवाही भी की जाती रही है। साथ ही कई बार रेलवे न्यायालय जबलपुर के चक्कर भी इन व्यपारियों ने काटा। लेकिन सुविधा के नाम पर आज तक इन गरीब व्यपारियों को कुछ भी हासिल न हो सका सिवाए तिरस्कार के। अब तो इन गरीब दुकानदारों से उनका रोजगार ही छीन लिया गया।
नेताओ ने साधी चुप्पी
दर्जनों गरीब परिवार की रोजी रोटी बन्द करा दी गई । लेकिन जन सेवा का दम भरने वाले किसी भी राजनीतिक दल का नेता इन गरीबो के लिए खड़े होने की जहमत नही उठाई । सत्ता पक्ष व विपक्ष सभी ने मौन साध रखा है। वही सरकार के कार्यो का बखान करने निकाली गई विकास यात्रा में व्यस्त क्षेत्रीय विधायक व सांसद भी इस ओर से आंख बंद किए हुए है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
