नवोदय चयन परीक्षा तिथि 15 तक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। माजिद खान
शहडोल। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा (कक्षा छठवीं) – 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से भरा जा रहा है। इस सम्बंध में प्राचार्यजवाहर नवोदय विद्यालय मऊ, ब्यौहारी ने बताया कि कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्रभरे जा रहे हैं। जिसमें इच्छुक अभ्यथी इस वेबसाईट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration पर जाकर अपना आवेदन भर सकते है। जिसकी अंतिम तिथि पूर्व में निर्धारित की गई तिथि 8 फरवरी .2023 थी ,इसे बढ़ाकर अब 15 फरवरी 2023 कर दिया गया है। सत्र 2022-23 में शहडोल जिले में स्थित विद्यालयों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् छात्र / छात्रायें इसके लिए पात्र हैं। आवेदन पत्र भरने हेतु पात्रता एवं निर्देश संबंधी अधिक जानकारी वेबसाईट https://navodaya.gov.in पर उपलब्ध है, साथ ही हेल्पडेस्क नं. 7566130153 एवं9401350040 पर संपर्क कर सकते हैं ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
