6 साल बाद पकड़ाया हत्या का फरार आरोपी , सिंहपुर थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात, घोषित था इनाम

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । हत्या के प्रकरण में पिछले 6साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को आखिरकार गत दिवस सिंहपुर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। इस सम्बंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के एक मामले में थाना सिंहपुर के चिन्हित सनसनीखेज अपराध क्रमांक 132/17 धारा 302,201,34 भादवि में आरोपी रमेश कुमार द्विवेदी पिता तुलाराम द्विवेदी उम्र 42 वर्ष निवासी अमहा टोला कठौतिया थाना सिंहपुर घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा कई बार प्रयास किये जाने के उपरांत भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पा रहा था ।जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रूपयें एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल झोन डी. सी. सागर द्वारा तीस हजार के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस थाना सिंहपुर द्वारा न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी कराया जाकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।बीते दिवस दिवस पुलिस को सूचना मिली कि फरार इनामी आरोपी ग्राम बमुरा गाँव के जंगल में छुपा हुआ है। जिस पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हीरो होण्डा मोटर साइकिल तथा लोहे का बका भी जप्त किया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिंहपुर निरीक्षक एमपी अहिरवार, सायबर सेल प्रभारी सउनिरीक्षकअमित दीक्षित, प्रआरक्षक महेन्द्र सिंह, देवेन्द्र पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह, सत्यनायण पाण्डेय एवं आरक्षक आलोक सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
