खेल में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू: विधायक (आरएलसीसी ने जीता खिताबी मुकाबला, फाइनल में उमड़ा दर्शकों का सैलाब)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (Ravi tripathi)
स्व.डॉ. इन्द्रबहादुर सिंह स्मृति टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आरएलसीसी शहडोल और बीएलसीसी धनपुरी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएलसीसी शहडोल ने निर्धारित 16 ओवर में 159 रन बनाए, जबाव में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बीएलसीसी ने आखिरी ओवर तक 146 रन ही बना सकी। आयोजन समिति के संयोजक रघुनंदन सिंह व सह संयोजक इरशाद अहमद ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में विजेता टीम को 51 हजार रुपये संयोजक रघुनंदन सिंह और मो. मजहर के द्वारा प्रदान किया गगा। वही उप विजेता टीम को 31 हजार रुपये की राशि आयोजन के अध्यक्ष व हाई कोर्ट जबलपुर के अधिवक्ता अजीत शुक्ला के द्वारा दिया गया। फाइनल में मैन आफ द मैच की राशि 7100 रुपये मो. गौस के द्वारा वही ट्राफी अतुल शुक्ला के द्वारा प्रदान किया किया। जबकि फाइनल में मैन आफ द मैच का पुरस्कार में नगद राशि मो. इबरार के द्वारा तो वही अतुल शुक्ला के द्वारा दिया गया। साथ विजेता व उप विजेता टीम की ट्राफी सराफा व्यवसायी प्रदीप सोनी के द्वारा दिया गया। इसके अलावा भी अन्य पुरस्कार कैलाश विश्वनानी और राजनारायण सिंह द्वारा दिया गया।
{खैरहा में खुलेगा महाविद्यालय: विधायक मनीषा सिंह}
आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत शुक्ला ने मंच पर मौजूद विधायक मनीषा सिंह से मांग रखते हुए कहा कि क्षेत्र में 6 हायर सेकेंडरी स्कूल है, ऐसे में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए करीब 15 से 20 किलामीटर की दूरी तय करने करनी पड़ती है। यदि खैरहा में एक महाविद्यालय खुल जाए तो क्षेत्र के शिक्षा में काफी हद तो सुधार हो जाएगा। ऐसे में मनीषा सिंह ने मंच से खैरहा में कालेज की स्थापना को लेकर कहा कि भविष्य में इस गांव में कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विपुल सिंह ने भी रखी गई मांग का समर्थन किया। वही भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री दौलत मनवानी ने कहा कि भविष्य में जब भी खैरहा में कालेज खोला जाए, उस कालेज नाम डॉ. इन्द्रबहादुर सिंह महाविद्यालय रखा जाए।
{आयोजन का हुआ भव्य समापन}
खैरहा गांव में चल रहे स्व.डॉ. इन्द्रबहादुर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया, इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जैतपुर विधायक मनीषा सिंह रही, कार्यक्रम में अध्यक्षता अधिवक्ता अजीत शुक्ला ने किया। वही मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद बुढ़ार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी, पूर्व जिला महामंत्री दौलत मनवानी, भाजपा जिला महामंत्री दीपक शर्मा, मंडल अध्यक्ष विपुल सिंह, जनपद उपाध्यक्ष शक्ति सिंह, जनपद सदस्य शिल्पी सौरव पांडेय, थाना प्रभारी दिलीप सिंह, सरपंच दुईजी कोल मंचासीन रहे। मंच का संचालन इरशाद अहमद ने किया तो वही आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के संयोजक रघुनंदन सिंह ने किया।
{सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे लवकुश और राम}
18 जनवरी से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला गया, जिसमे बीएलसीसी धनपुरी के खिलाड़ी लवकुश सिंह ने पूरे आयोजन में बेहतर बल्लेबाजी करने लिए उन्हें मैन आफ द सीरीज चुना गया। वही फाइनल मुक़ाबले आरएलसीसी के बल्लेबाज राम ने 87 रन की पारी खेली, जिसके बदौलत उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
{थाना प्रभारी हुए सम्मानित}
टूर्नामेंट के समापन समारोह में आयोजको ने प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ ही अभी हाल में ही भारतीय सेना से रिटायर हुए गांव के लाडले बेटे सूरज सोनी को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, वही क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए खैरहा थाना प्रभारी को भी शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही अधिवक्ता अजीत शुक्ला को बेहतर आयोजन के लिए सम्मान मिला। वही इस दौरान 10 अन्य जरूरतमंद लोगों को आयोजको ने शाल प्रदान किया है।
समापन समारोह के दौरान किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी, समाजसेवी प्रदीप सोनी, सराफा व्यवसायी प्रदीप सोनी, सुरेश सोनी, अतुल शुक्ला, योगेंद सिंह, पुष्पराज सिंह पड़खुरी, अभिषेक सिंह, विक्रम सिंह, नरेंद्र सिंह, मंडल कोल, अमृतलाल कचेर, अरविंद गौतम, हंसराज द्विवेदी, अनिल गुप्ता, रामखेलावन कोल, संजय जायसवाल, अशोक कोल मड़वा, अशोक कोल, शिवेंद्र पटेल, विनोद पाठक, श्रीकृष्ण गुप्ता, शिव शुक्ला, लवकेश सिंह, राजू कुशवाहा, सगीर मैनेजर, खुमान राम कुशवाहा के अलावा दर्जनों लोग मंचासीन रहे।
{इनकी रही भूमिका}
आयोजन को सफल बनाने में खैरहा ग्राम पंचायत के उप सरपंच अख्तर रजा, राजन शुक्ला, जावेद अख्तर, राजू मौलाना, मो. इम्तियाज, रमीज राजा, इकबाल अहमद, तनवीर अहमद, भरत कुशवाहा, मो. आशिफ, अल्ताफ, सत्यम गुप्ता, राहुल बारी, मो. इस्लाम मिन्नी, मो. रिजवान खान, मो. रहमान खान, अब्दुल कादिर, गुलरेज मामा, नसीम, नईमुद्दीन, दाऊलाला, रवि कोल, गुड्डू कोल, मो. रियाज, नवल साहू, अयोध्या साहू, सादिक जेसीबी की भूमिका रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
