264 मरीजो की टटोली गई नब्ज़ जैसिंहनगर होम्योपैथिक औषधालय में शिविर आयोजित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। माजिद खान
शहडोल। राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय आयुष मेला ब्लॉक जयसिंहनगर में शासकीय होम्योपैथिक औषधालय में आयोजित हुआ। जिसमें आए हुए मरीजों एवम आमजन को विभिन्न रोगों की रोकथाम उपचार एवं सलाह दी गई ।उक्त शिविर मेंआयुर्वेद रोगी संख्या 252 एवं होम्योपैथी रोगी 212 कुल 264 लाभान्वित हुए । शिविर में डॉ पुष्पराज सिंह वंदना शुक्ला डॉक्टर रितु मिश्रा डॉ पायल एवं समस्त पैरामेडिकल स्टाफ का सहयोग रहा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
