मछली का शिकार करने गए व्यक्ति को बाघ ने बनाया निवाला,केल्हारी गांव में बाघ ने किया अधेड़ का शिकार ,क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव, दहशत में ग्रामीण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गांवों में बाघ ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया । मृतक की पहचान बुद्धू अगरिया 40 वर्ष निवासी ग्राम केल्हौरि के रूप में की गई है। पता चला है कि मृतक
मछली पकड़ने के लिए केल्हारी के गुडरु नदी कछौड गांव गया था। जहां बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शिकार करने के बाद से ही बाघ रिहायशी क्षेत्र में ही विचरण कर रहा है, जिससे लोग काफी दहशत में हैं। मृतक का क्षत विक्षत शव मिलने से लोग काफी डरे हुए है ।जानकारी के अनुसार जिले के अंतिम छोर जैतपुर वन परीक्षेत्र से लगे जंगलों एवम रिहायशी क्षेत्र में बाघ का कई दिनों से मूवमेंट बना हुआ है। यह क्षेत्र मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है । इस घटना के बाद वन विभाग काफी अलर्ट है। पता चला है कि जिले के झीकबिजुरी एवम दर्शिला से सटे केल्हारी वन परिक्षेत्र में जंगल गए एक व्यक्ति को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है। जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जंगल की ओर निकल पड़े जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से लोग दहशत में हैं। केल्हारी गांव में बाघ का मूमेंट पिछले कई दिनों से बना हुआ है। कुछ दिन पूर्व ही जिले के जैतपुर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छत्तीसगढ़ का गांव जैयती खानपारा में बाघ का मुमेंट बना हुआ था। वन एवं पुलिस अमला लगातार लोगों को आगाह कर रहा है कि कोई भी बाघ के मूवमेंट वाले क्षेत्र की तरफ न जाए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
