कोयला कारोबारी के 5 ठिकानों पर SGST का छापा (20 सदस्यीय टीम कर रही कार्रवाई)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (Ravi tripathi)
एसजीएसटी (राज्य माल और सेवा कर) की टीम ने कटनी के कोयला कारोबारी अनुज जैन की महावीर कोल रिसोर्स धिरौल स्थित कोल वाॅशरी समेत पांच ठिकानों पर शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे सभी ठिकानो पर एक साथ छापा मारा है, सभी ठिकानों पर दस्तवेजों की जांच कर रही है।
{शिकायत के बाद जारी है कार्रवाई}
ज्ञात हुआ कि महावीर कोल रिसोर्स के खिलाफ कोयले की खरीद और बिक्री के दौरान कर चोरी शिकायत मिली थी। जिसके बाद आज प्रकाश सिंह बघेल असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी के नेतृत्व में छापा मार कार्रवाई की गई है। अलग-अलग टीम पांचों ठिकानों पर दस्तवेजों की जांच कर रही है।
असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश सिंह बघेल ने बताया कि कार्रवाई महावीर कोल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के फर्म में हुई है। इनका कोयले का व्यापार है। इनकी सिंगरौली, बड़वारा और बुढ़ार में तीन कोल वाॅशरी संचालित है। तीनों कोल वाॅशरी, अनूपपुर के ग्राम धिरौल स्थित कोल वाॅशरी के साथ ही बुढ़ार कॉलेज कॉलोनी में स्थित कार्यालय व कटनी के बड़वारा एवं सिंगरौली के चितरंगी में भी छापे मारे हैं। अभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
