मौत का राज जानने कब्र से निकाला जा रहा मासूम का शव… 51 बार गर्म सलाखों से दागा गया था ढाई माह की मासूम को, इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में दो दिन पहले हो गयी थी मौत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के ग्राम कठौतिया निवासी जिस मासूम बच्ची के शरीर कों गर्म सलाखों से दागने के बाद 2 दिन पहले उपचार के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गयी थी । अब उस बच्ची का शव दो दिन बाद शुक्रवार की कब्र से बाहर निकलवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मासूम की मौत के कारण पर सवाल उठने एवम विशेषज्ञ एवम प्रशासन के आला अधिकारी की बात में विरोधाभाष सामने आने के बाद ऐसा किया जा रहा है। ताकि मासूम की मौत का सही कारणों का पता लग सके। विदित हो कि आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल में अंधविश्वास के कारण बच्चों की गर्म सलाखो से दागने की कुप्रथा एक लंबे समय से चली आ रही है । आए दिन ऐसे मामले प्रकाश में आते रहते है। कई बार तो इस कारण से मासूमो की मौत तक हो जाने की बाते सामने आ चुकी है। बीते दिनों ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कठौतिया में सामने आया था। जहा अंधविश्वास के चलते इलाज के नाम ढाई माह की दूध मुही मासूम बच्ची को 51 बार गर्म सलाखों से दागा गया। जब मासूम की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी तो उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। गर्म सलाखों से दागने का दर्द झेल रही दुधमुंही बालिका ने जिंदगी मौत के बीच मेडिकल कॉलेज में लड़ने के बाद बुधवार को दम तोड़ दिया था। जिसके बाद से यह सवाल उठ रहे थे कि दागने की इस कुप्रथा ने एक बार फिर मासूम की जान ले ली। वही प्रशासन के आला अधिकारी बच्ची की मौत का कारण निमोनिया का बिगड़ जाना बता रहे थे। मासूम की मौत के बाद के बाद उसके सही कारण की लेकर यही कहा जा रहा था कि आखिर एक मासूम कैसे गर्म सलाखों के दर्द को सह पाती। इसी दर्द के कारण वह निमोनिया की चपेट आई और फिर उसने प्राण त्याग दिए। अब सवालों के उठने के बाद मासूम के दो दिन पहले दफ़ना दिए गए शव की कब्र से बाहर निकाला जा रहा है। शनिवार को उसका पोस्ट मार्टम कराया जाएगा। ताकि मौत का सही कारणो का पता लगाया जा सके।
क्या कहा था डीएम के एसपी ने….
जब इस मामले में कलेक्टर वंदना वैद्य से बात की गई थी तो उन्होंने कहा कि बालिका की मौत निमोनिया से हुई होगी दगना से नहीं। लेकिन उनके जवाब पर सवाल उठने के बाद ,अब शव का पीएम कराकर मौत का वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा। वही इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का कहना था कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
