मजदूर को बोलेरो सवार अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, घायल को चिकित्सकों ने किया जबलपुर रेफर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है आए दिन जिला सुर्खियां बटोर रहा है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ में बोलेरो सवार अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए । पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आलिप पाठक नाम के युवक को गोली गर्दन के आस-पास लगी है जिसे गंभीर अवस्था में शहडोल से जबलपुर रेफर कर दिया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
बोलेरो में सवार होकर आए थे अज्ञात हमलावर
थाना प्रभारी समीर खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि अज्ञात हमलावर बोलेरो में सवार होकर अलिप पाठक से उसका मोबाइल लेने का प्रयास किया जब वह मोबाइल नहीं दिया और विरोध करने लगा तो हमलावरों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
घायल मऊ का रहने वाला है जो मजदूरी का काम करता है देर रात काम से लौटकर वह अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे रोक लिया और मोबाइल छीनने का प्रयास किया विरोध करने पर गोली मार दी।
ग्रामीणों का आरोप फ्लाइंग स्कॉट ने मारी गोली
ग्रामीणों का आरोप है कि रेत का काम कर रही रेत कंपनी के गुर्गों ने गोली मार दी है हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ग्रामीणों ने कुछ संदेहियों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
