भविष्य के धरती के भगवान ने मिलाया सुर में सुर…. मेडिकल कॉलेज में संगीत प्रतियोगिता संपन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहे वार्षिकोत्सव में गत दिवस संगीत प्रतियोगिता हुई ।जिसकी शुरुआत डीन एवं सी ई ओ डॉ मिलिंद शीरालकर ने दीप प्रज्वलन के साथ माता सरस्वती की वंदना कर की। कार्यक्रम में समस्त विभागाध्यक्ष, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं छात्र मौजूद रहे। संगीत प्रतियोगिता में छात्रों के साथ- साथ डीन सर , वार्षिकोत्सव अध्यक्ष डॉ राजेश टेंभुर्णीकर ,डॉ पवन आनंद राव वानखेड़े, डॉ दिव्या वर्मा ने शानदार प्रस्तुति देकर सभागार में मौजूद सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का निर्देशन डॉ दिव्या वर्मा डॉ पवन आनंद राव वानखेड़े, डॉ सोनम दुबे ,डॉ श्वेतलीना मरावी ने किया। प्रतियोगिता के समय प्रतियोगिता का जजमेंट डीन डॉ मिलिंद शीरालकर,डॉ चित्रा शीरालकर ,डॉ प्राणदा शुक्ला, डॉ राजेश टेंभुर्णीकर, डॉ दिव्या वर्मा,डॉ पवन आनंद राव वानखेड़े ने किया। कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियाँ दी जा रही है।संगीत प्रतियोगिता में एकल प्रदर्शन के विजेता 2019 बैच के छात्र उत्कर्ष सिंह बघेल विजेता रहे,युगल प्रदर्शन में जोशिता थोराट एवं दीपक गोले विजेता रहे , समूह प्रदर्शन के विजेता मिलिफ्लुअस समूह बना ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
