हाईवे पर खड़े ट्रक के पीछे घुसी थी बाइक, 3 की हुई थी मौत, बेतरतीब खड़े वाहनों पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। तीन लोगों की मौत के बाद सड़क पर खड़े वाहनों पर कार्यवाहीयों का दौर शुरू हो गया है, मंगलवार की सुबह ट्रक के पीछे टकरा जाने से बाइक में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद अब पुलिस ने वाहनों पर करवाही शुरू कर दी है।
बुढार थाना क्षेत्र के रुंगटा तिराहे के समीप मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें खड़े ट्रक के पीछे से बाइक जा घुसी बाइक में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित एसडीओपी बुढार एवं थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा अपने दल बल के साथ कार्यवाही के लिए पहुंच गए और शहडोल बुढार हाईवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही भी कर डाली है।हाईवे के किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने यातायात एवं बुढार पुलिस से भी की है हालांकि पुलिस ने इन वाहन चालकों पर कई बार कार्यवाही की है लेकिन बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कड़ी कार्यवाही देखने को मिली है।
Dsp ट्राफिक एवं बुढार पुलिस ने वाहन मालिकों एवं चालकों को ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन पार्किंग के लिए समझाइश दी है। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालक एवं मालिकों से बातचीत कर ट्रांसपोर्ट नगर में ही वाहनों को खड़ा करने के लिए समझाया है। डीएसपी ट्रैफिक में जानकारी देते हुए बताया है कि बातचीत कर समझाइश दी गई है अब वाहन हाईवे पर खड़े मिले तो जप्त करने की भी कार्यवाही की जाएगी।
14 वाहनों से पुलिस ने चालानी कार्यवाही कर 8 हजार का समन शुल्क भी वसूल किया है। डीएसपी यातायात ने बताया है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है वाहन हाईवे पर बेतरतीब खड़े थे और वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई है कई स्थानों पर नो पार्किंग के बोर्ड भी लगवाए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
