प्रधान आरक्षक वर्दी का दिखा रहा धौंस,गरीब दुकानदार ने एसपी से की रुपए मागने की शिकायत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। जिले के कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेन्द्रपाल शुक्ला के द्वारा अभद्र व्यवहार, गाली गलौज, झूठे प्रकरण में फंसाने एवम पैसे की मांग करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। शिकायतकर्ता हर्ष कुमार श्रीवास्तव पिता राजेश श्रीवास्तव निवासी सिंहपुर रोड,वॉर्ड नं. 29, ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए बताया है कि वह एक छोटा व्यापारी है। एवं उसी दुकान की चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, एवं कानून का विधिवत् पालन करने वाला व्यक्ति है। जिसे कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेन्द्र पाल शुक्ला कई दिनों से अकारण प्रार्थी को तंग व परेशान कर रहा है। आये दिन झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर उसे मानसिक व सामाजिक एवं आर्थिक रूप से तंग व परेशान करता रहता हैं। प्रधान आरक्षक के द्वारा पांच हजार रू रिश्वत की मांग भी की गई है और ना देने पर आये दिन धमकाया जाता हैं । शिकायत में बताया गया है कि उसके, छोटे भाई की पत्नी ने धारा दहेज प्रथा का एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसका मामला न्यायालय शहडोल में विचाराधीन है। इसे लेकर आए दिन उक्त प्रधान आरक्षक द्वारा मुझे अनावश्यक पडताडित किया जाता है। उसकी इस प्रकार की पडताड़ना की शिकायत मेरे द्वारा थाना प्रभारी को भी पूर्व में की गई थी ।जिस पर कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह एक छोटा सा व्यापार कर परिवार चला रहा है। उसके पास इतना रुपए नही की वह प्रधान आरक्षक महेन्द्रपाल शुक्ला को पैसा दे सके। फरियादी ने कहा कि उसकी बेटी भी विकलांग है। जिसको लेकर वह काफी परेशान रहता है। ऐसे में उक्त पुलिस कर्मी की पडताड़ना से तंग आ चुका हूं । कुछ दिन पहले ही सिंहपुर रोड स्थित गणेश मंदिर के पास रोका और अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज करने लगे तब मैंने अपना मोबाईल निकालकर पुलिसकर्मी की वीडीओ रिकार्डिंग बनने लगा तब वो उल्टा मुझे ही दोष देने लगे, मैं डर गया व घर वापस आकर घटना की जानकारी अपनी पत्नी व मॉ को दिया, तब उन्होने मुझे समझाया कि घटना की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को जाकर दो, तुम्हे न्याय जरूर मिलेगा। जिससे शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कोतवाली थाने से महेंद्र शुक्ला को हटाकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
