बन्द खदान में मिले तीन और शव एसईसीएल की टीम ने 5 घण्टे रेस्कयू ऑपरेशन कर यूजी माइंस से निकाला गया शव

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आख़िरकार एसईसीएल की रेस्कयू टीम की सफलता मिल ही गयी । और इसके साथ ही पुलिस की शंका की पुष्टि भी हो गयी। शाम लगभग साढ़े 7 बजे उक्त खदान से तीन शवो को बाहर निकाल लिया गया । इसके साथ ही अब बन्द यूजी माइंस में मरने वालों की संख्या सात हो गयी । चार के शव 26-27 जनवरी की रात ही रेस्कयू कर बरामद कर लिया गया था। उसके बाद पुलिस को पता चला कि उसी रात्रि तीन अन्य युवक भी कबाड़ की तलाश में उसी माइंस में दूसरे मुहाड़े से अंदर गए थे। जो कि घटना दिनांक से लापता है। जिनमे एक युवक अमलाई व दो चचाई थाना क्षेत्र के रहने वाले है ।इनकी गुमसुदगी की शिकायत भी सम्बंधित थाने में दर्ज थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
