शिक्षकों ने ही गुरु के नाम को किया कलंकित,,, छात्र ने गंदगी का मामला उठाया तो करा दी जमकर पिटाई ,,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। गुरु जैसे पवित्र रिश्ते के अपमान और कलंकित करने का मामला जिले के गुरुकुलम विद्यालय में ही सामने आया है।एकलव्य गुरुकुलम आवासीय विद्यालय विचारपुर में शौचालय की गंदगी और अन्य अव्यवस्था की पोस्ट सार्वजनिक करना छात्र के लिए भारी महंगा पड़ गया। पोस्ट डालने वाले छात्र को सीनियर छात्र से पिटवाने और घायल होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित छात्र अक्षत मिश्रा के परिजनों ने बताया कि हॉस्टल के शौचालय में बेदम गंदगी और दूसरी अव्यवस्था से परेशान होकर अक्षत ने अपनी पीड़ा स्कूल के व्हाट्सअप ग्रुप जीएसआरएस हॉस्टल पेरेंट्स ग्रुप दोपहर 2.30 बजे लिखकर पोस्ट की थी। हालांकि इसके कुछ देर बाद उसने मैसेज डिलीट कर दिया, लेकिन यह बात स्कूल के शिक्षकों को नागवार गुजरी और छात्र को शाम 7 बजे हेड टीचर एपी वर्मा अपने साथ बुला लिया और एक कमरें लेकर गए। वहां कक्षा 11वीं के छात्र अंकुश पाव से मिलवाया। कुछ देर बाद वापस जाने को कहा। इसके बाद अक्षत कमरा नंबर 4 में गया तो अंदर जाते ही अंकुश ने दरवाजा बंद लिया और कमरे के अंदर डंडे से बेदम पिटाई की। इससे अक्षत गंभीर रुप से घायल हो गया। किसी तरह हॉस्टल अधीक्षक बीपी मोंगरे के पास पहुंचा और परेशानी बताई तो अक्षत को अस्पताल ले जाने कहा। इसी बीच अंकुश से यह भी कहा कि इतना मारने के थोड़ी कहा था। हालांकि, परिजनों के इस बयान पर प्रशासन ने अपने स्तर पर जांच करवाने की बात कही है। इस बीच घायल छात्र अक्षत को स्कूल स्टॉफ देर शाम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज उपरांत वापस हॉस्टल ले जाने लगे तो परिजन घर ले आए। कहा कि इस मामले की पहले जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
करा रहे जांच
” मारने वाले छात्र अंकुश को रेस्टिगेट कर दिया गया है। जिन शिक्षकों पर मरवाने के आरोप लगे हैं इस मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आनंद राय सिन्हा
सहायकसहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग शहडोल

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
