पड़ोसी के मकान की ओर किया कैमरे रुख…. निजता का हो रहा हनन, कोतवाली में शिकायत कर कार्यवाही की मांग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल । कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नम्बर 14 टेक्निकल स्कूल के पीछे रहने वाले रियाज अहमद ओइता इकराम अहमद द्वारा कोतवाली थाना में एक लिखित शिकायत दी गयी है। जिसमे उसके पड़ोस में रहने वाले राजेश निगम एवम उसके भाई मनोज निगम द्वारा उसके प्लॉट की ओर रुख करके अपने घर मे सीसी टीवी कैमरा लगाकर उसकी निजता का हनन करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पूर्व में मेरे उक्त प्लाट पर एक अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा जमाने का प्रयास किया गया था। इतना ही नही मेरी जमीन हड़पने के लिए एसडीएम कोर्ट सोहागपुर में एक झूठा प्रकरण भी लगाया गया था। जिसे न्यायालय द्वारा जांच उपरांत खारिज कर दिया गया। पूर्व में मुझे काफी परेशान किया गया अब मेरे पड़ोसियों निगम द्वारा मेरे घर की ओर सीसी टीवी कैमरा का रुख करके मेरी निजता का हनन किया जा रहा है। वह लोग कई बार अन्य माध्यम से मेरी जमीन खरीदने की बात भी कह चुके है। लेकिन मैंने जमीन बेचने से मना कर दिया । संभवतः इसी लिए मुझे अब कैमरा लगाकर परेशान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी से उक्त निगम बंधुओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है । साथ ही चेतावनी देते कहा है कि यदि मेरी समस्या का समाधान नही किया गया तो परिवार समेत किसी आत्मघाती कदम को उठाने विवश हो जाऊंगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी मेरे पड़ोसी मनोज निगम व राजेश निगम तथा सम्बंधित थाना पुलिस की होगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
