संविधान का पालन हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी: डॉ शिरालकर,,मेडिकल कालेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर देश की आन बान और शान तिरंगे ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में डीन डॉ. मिलिन्द शिरालकर एवं चिकित्सालय प्रांगण में अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेन्द्र सिंह द्वारा ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीन डॉक्टर शिरालकर ने उपस्थितजनों को देशभक्ति व संविधान पालन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा महाविद्द्यालय के शुरुवाती दौर में ही यहां के चिकित्सकों एवम अन्य स्टाफ के अग्नि परीक्षा की घड़ी शुरू हो गयी है । प्रारंभिक समय मे ही कोविड जैसी वैश्विक महामारी सामने आ गयी । जिसका हम लोगो ने डटकर मुकाबला किया । जिले ही नही संभाग भर से कोविड संक्रमितों का जान जोखिम में डालकर हमारे चिकित्सा महाविद्द्यालय के चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ एवम अन्य सहकर्मियों ने मुकाबला किया। शायद वह समय हमारे लिए किसी कठिन परीक्षा का था। जिसमे हम सब उत्तीर्ण हुए है। डीन डाक्टर शिरालकर ने कहा कि इसी तरह आगे भी हम सबको सदैव जन- सेवा के लिए तत्पर रहना होगा। यही हमारा फर्ज है । उन्होंने समारोह में शामिल प्रख्यात वरिष्ठ चिकित्सकों से छात्रों को प्रेरणा लेते रहने की बात भी कही।
धरती पर उकेरी गई सतरंगी छटा
सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकारी एवं रंगोली भारत सरकार द्वारा घोषित इन तीन विषयों पर आधारित रहे इंडिया @ 75, नारी शक्ति एवं अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष आदि कार्यक्रमों में एमबीबीएस. एवं पैरामेडिकल कोर्सेज के विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। । कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस. सी. त्रिपाठी (सर्जन), डॉ. राजेन्द्र सिंह (पीडियाट्रिशियन ), डॉ. एल. पी. सराफ (सर्जन), डॉ. जी. डी. सिंह (डेंटिस्ट), डॉ. उमेश नामदेव ( पीडियाट्रिशियन), डॉ. राजेश पाण्डेय (सर्जन), डॉ. सुधा नामदेव (पैथालॉजिस्ट एवं ब्लड बैंक आफिसर) एवं डॉ. मंजू पाण्डेय (गायनेकोलॉजिस्ट) शामिल हुए। कार्यक्रम में समस्त चिकित्सक, छात्र – छात्राएं, नर्सिंग, पैरामेडिकल, सुरक्षा स्टाफ, हाउस कीपिंग स्टाफ व अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नागेन्द्र सिंह, AMS डॉ विक्रांत कबीरपंथी एवं विभागाध्यक्ष पैथालाजी डॉ. चित्रावती गरगड़े के मार्गदर्शन में हुआ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
