सिरौंजा में फुटबॉल क्रांति के तहत विधायक कप (डोंगरिया टोला अमलाई को हराकर राजेन्द्रा बनी विजेता)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (Ravi tripathi)
स्व.संतोष जायसवाल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट सिरौंजा के बिरसा मुंडा खेल मैदान में आज रविवार 22 जनवरी को पहला क्वार्टर फाइनल मैच हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप दीपक शर्मा, अध्यक्ष विपुल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रुप में मण्डल उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, रामकृपाल जयसवाल, सीताशरण जयसवाल, विकास जायसवाल, नानदाऊ कोल, रवि जायसवाल, राजीव जायसवाल, रामराज कोल उपस्थित थेंं, पहले दिन मुख्य निर्णायक योगराज वर्मा थें, पहला मैच डोंगरिया टोला अमलाई और राजेंद्रा के बीच खेला गया प्लांटी शूटआउट में 3 गोल मारकर राजेंद्रा टीम विजय हुई आज के कमेंट में पप्पू कोल देवीदीन बैगा के बीच किया गया आयोजक समिति के सदस्य सुनील जायसवाल, जसराम साहू, अजय कोल, तीरथ जायसवाल, अमजद चौधरी के बीच किया गया जवाहर जयसवाल सहित ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक हजार दर्शक प्रतिदिन खेल का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
