इस अफसर का अंदाज थोड़ा जुदा है, बुलेट चलाकर कुछ इस अंदाज में लोगों को जागरूक करने निकले

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सदीक खान
शहडोल। शहडोल एडीजीपी डीसी सागर के के काम करने का अंदाज़ थोड़ा जुदा है, कभी अपने डांसिंग अंदाज में पतंग उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं तो कभी खुद बुलेट चलाकर लोगों को जागरूक करने निकल पड़ते हैं। अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में रहते वाले एडीजीपी मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह की बाइक रैली में उन्होंने हेलमेट लगाकर खुद बुलेट चलाई और रैली को लीड किया है ।
बुलेट चलाकर रैली को किया लीड
शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर लगातार अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले आईपीएस बनते जा रहे हैं हालांकि उनके काम करने के अलग अंदाज को प्रदेश में लोग अच्छी तरीके से जानते हैं कुछ दिन पहले ही पतंगबाजी करने के दौरान हर हर शंभू के गाने पर थिरकते नजर आए थे जिनका वीडियो भी खूब जमकर वायरल हुआ था मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर एडीजीपी बंगले के सामने से एक बाइक रैली निकाली गई जिसमें लोगों को सड़क में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई थी जिसमें पुलिसकर्मी बुलेट पर बाइक पर सवार होकर हेलमेट लगाकर रैली निकाल रहे थे उस दौरान एडीजी पीडीसी सागर ने अपने बंगले से खुद बुलेट पर सवार होकर हेलमेट लगाकर रैली को लीड किया है शहर के मुख्य मार्गो से एडीजीपी डीसी सागर ने बुलेट पर सवार होकर लोगों को यातायात नियम के बारे में रैली के साथ जागरूक किया है।
गौरतलब है कि एडीजीपी के काम करने के अलग अंदाज की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं वह कभी भी अपने कर्मचारियों के साथ निकल पड़ते हैं और जहां भी जाते हैं उनका अंदाज उन्हें लोगों के सामने लोकप्रिय बना देता है। एक बार फिर से एडीजीपी के इस काम की शहर भर में सराहना हो रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
