जान की बाजी लगाकर जाबांज पुलिस ने 31 मवेशियों की बचाई जान , दो पुलिसकर्मी हुए घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल_ पुलिस को कभी-कभी अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए जान से भी खेलना पड़ता है, और वो इससे पीछे नहीं हटते हैं, एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब 31 बेजुबानो की जान बचाने के लिए शहडोल पुलिस ने अपनी जान दांव पर लगा दी इस दौरान 2 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं, हालांकि 31 बेजुबान को बचा लिया गया है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाने की पुलिस को पता लगता है कि एक ट्रक जिसका नंबर एमपी 19 एच ए 1462 है जिसमें मवेशी लोड हैं, और रीवा की ओर से जयसिंह नगर की ओर लाए जा रहे हैं जयसिंह नगर पुलिस ने तुरंत बैरिकेड लगाकर थाने में वाहन को रोकने के लिए तैयारी कर ली, लेकिन वाहन में सवार तस्करों के तंत्र इतने मजबूत है कि इसकी खबर उन्हें लग गई और पुलिस को गुमराह करने के लिए मानपुर की ओर चल पड़े, पुलिस को जब पता लगा कि तस्कर अब मानपुर की ओर से जा रहे हैं पुलिस ने मानपुर थाने में संपर्क किया और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मानपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई और वहां बैरिकेड लगाकर तैनात हो गई इसकी सूचना भी मवेशी तस्करों को लग गई और तस्कर वापस मशीरा की ओर से आने लगे पुलिस पहुंचकर बैरिकेड लगाकर वाहन को रोकने का प्रयास किया जिसमें कई पुलिसकर्मी बाहर खड़े हुए थे जिसमें प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिवारी आरक्षक नीरज शुक्ला तैनात थे तस्कर बैरिकेड तोड़कर पुलिस को जान से मारने का प्रयास किया लेकिन गनीमत रही कि पुलिसकर्मी किसी तरीके से वहां से दूर हो गए हालांकि दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं बैरिकेड तोड़ वाहन चोर आरोपी फरार हो गए हैं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम शासकीय कार्य में बाधा व 307 जैसे मामले दर्ज कर लिए हैं।
जयसिंह नगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार का कहना है कि मामले पर अपराध दर्ज किया है वाहन जप्त किया है आरोपियों की तलाश जारी है जल्द से जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
