24 घंटे में पकड़ाया बुजुर्ग महिला का दुराचारी…..बाइक में लिफ्ट देने के बहाने ,जंगल ले जाकर किया था दुराचार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए घटना के 24 घण्टे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पता तलाश के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये व ग्राम जुगवारी, बंधवाबाड़ा, चन्दनिया, अंतरा, अंतरी, झगरहा, खौहाई में आरोपी के हुलिया के आधार पर थाना कोतवाली से अलग-अलग टीमें बनाई जाकर आरोपी की पता तलाश की गई। आरोपी के हुलिये के आधार पर संदेही भगवन्ता कोल उर्फ संजू कोल पिता स्व बिकई कोल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम अंतरा थाना कोतवाली को भौतिक परिस्तिथि जन साक्ष्य व साक्षियों के कथनों के आधार पर हिरासत में लिया गया। जिससे घटना के संबंध पूछताछ की गई जो भगवन्ता कोल द्वारा घटना दिनांक को घटना कारित करना स्वीकार किया। जिसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व अन्य सामग्री जप्त की गई है।
कब हुई थी घटना
थाना कोतवाली में गत 13 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि 12 जनवरी को 92 वर्षीय महिला जबलपुर से ट्रेन में बैठकर देर रात शहडोल स्टेशन पहुॅची थी । रात्रि में स्टेशन में ही विश्राम करने के बाद सुबह रेल्वे फाटक के पास से वंधवाबाडा अपने रिश्तेदार के यहां आटो से जा रही थी। ऑटो वाले ने महिला को अंतरा में उतार दिया था। वहाँ से महिला द्वारा मोटर सायकिल से जा रहे एक अज्ञात व्यक्तिसे बंधवाबाड़ा ले जाने हेतु कहा गया । उक्त अज्ञात व्यक्ति ने महिला को ग्राम वंधवाबाडा ले जाने के नामपर अपनी मोटर सायकिलमें बैठा लिया। कुछ दूर आगे ले जाकर व्यक्ति ने गाडी अंतरा जंगल की ओर मोड़ दीऔर उसी जंगल में वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म किया । सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञातआरोपी के विरूद्ध धारा 376, 366 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर आरोपी की पतासाजीप्रारम्भ की गई थी
टीम गठित कर घोषित किया इनाम
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी एवं पतासाजी हेतु तत्काल विभिन्न टीमें गठित कर थाना प्रभारी कोतवाली उनिरीक्षक सुभाष दुबे को विस्तृत निर्देश दिये गये। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 10 हजार रुपये एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीएस सागर द्वारा 30 हजार रुपये का ईनाम उदघोषित किया गया । अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के नेतृत्व में पुलिस की विभिन्न टीमें पूरी रात्रि प्रयासरत रही जिसकेपरिणामस्वरूप अज्ञात आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।सम्पूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक मुख्या राघवेन्द्र द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल सुश्री अंकिता सुल्या, थाना प्रभारी कोतवाली संजय जयसवाल ,उप निरीक्षक सुभाष दुबे, उप निरीक्षक वैष्णवी पाण्डेय, सउनि कामता पयासी, सउनि रामराज पाण्डेय, सउनि सुरेश कुमार, प्रधान आरक्षक महेन्द्रपाल शुक्ला, दिनेश केवट, जान सिह, ठाकुरदास, सुनील शर्मा, आरक्षक पुरूषोत्तम, आरक्षक उमेश तिवारी, आरक्षक रौनक पवार, धनजी यादव, अजीत यादव, प्रधान आरक्षक सोनी नामदेव, व आरक्षक चम्पा सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
