कोहरे की धुंध में टकराई बस व टायरेक्स,कई यात्री घायल, बुढ़ार -अनूपपुर मार्ग पर तड़के हुआ हादसा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल।सादिक खान
शहडोल । बुढ़ार अनूपपुर मार्ग में मंगलवार तड़के 6 बजे एक एक यात्री बस एवम लोडर टायरेक्स में टक्कर हो गयी। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के पीछे घना कोहरा होना बताया जा रहा है ।जिस कारण ध्वनि वाहन चालक काफी नजदीक आने के बावजूद एक दूसरे वाहन को देख नही पाए और वाहनो के बीच सीधी टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार प्रयाग ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी 0628 बनारस से शहडोल होते हुए अनूपपुर जिले राजनगर जा रही थी। वही दूसरी ओर रेलवे के कार्य मे लगा टायरेक्स विपरीत दिशा से आ रहा था। इसी दौरान अमलाई थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठे के पास दोनों वाहनो में आमने सामने टक्कर हो गयी। विदित हो कि पिछले दो दिनों से जिले में घने कोहरे के साथ साथ शीत लहर का प्रकोप जारी है। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक कोहरे के कारण धुंध छाई रहती है। जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं ।
ट्रेनों के रफ्तार पर भी असर
एक ओर जहां सड़क में सरपट दौड़ने वाले वाहनो के रफ्तार में कोहरे के कारण कमी आई है वही इस कोहरे ने ट्रेनों के पहियों पर भी असर डाल दिया है। कटनी बिलासपुर मार्ग से गुजरने वाली अधिकांश यात्री ट्रेने विलंब से चल रही है। मंगलवार को उत्कल एक्सप्रेस जहाँ अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घण्टे विलंब से शहडोल पहुँची वही अन्य ट्रेनें भी कोहरे के कारण विलंब से चल रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
