दादी की गोद से छुड़ा बेटे को कुंए में फेक पिता ने उतारा मौत के घाट,तड़प तड़प कर हुई मौत, हत्यारा पिता गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल।सादिक खान
शहडोल । पत्नी से हुए विवाद से आक्रोशित एक कलयुगी पिता ने अपने ढाई वर्ष के मासूम बच्चे को कुंए में फेंक दिया । जिससे पानी मे दम घुटने से बच्चे की कुछ ही देर में मौत हो गयी । यह घटना नव वर्ष के प्रथम दिवस जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम गोलद्दा के बंजर टोला में घटित हुई। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुच बच्चे के शव को किसी तरह शव को बाहर निकलवाया । वही तत्काल ही मौके से फरार हुए आरोपी की पतासाजी करते हुए उसे 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार भी कर लिया ।घटना के सम्बंध में उपनिरीक्षक सुंदर लाल तिवारी ने बताया कि ग्राम गोलद्दा के बंजर टोला निवासी गुलाब सिंह गोंड़ 30 वर्ष का अपनी पत्नी के साथ बीते 31 दिसम्बर को विवाद हो गया था । जिसके बाद अगले सुबह 1 जनवरी के तड़के 5 बजे उसकी पत्नी नीतू सिंह 28 वर्ष अपने बहन के घर ग्राम कपिलधार चली गयी । इस बीच सुबह 10 बजे आरोपी गुलाब की माँ गोवंती बाई अपने नाती ( आरोपी के पुत्र ) को गोद मे लेकर खाना खिला रही थी। तभी आरोपी पिता अंदर से टांगी लेकर आया और बच्चे की मारने का प्रयास करने लगा ।किसी तरह दादी ने टांगी को छुड़ाकर अलग कराया ।लेकिन इसके बाद भी आरोपी ( मृतक का पिता ) बाज न आया और वह अपनी माँ की गोद से बेटे को छुड़ाकर बाड़ी की तरफ ले गया ।जहां स्थित कुंए में उसे फेक भाग गया। जब तक बच्चे की दादी मदद की गुहार लगाने आवाज देती ,मासूम ने पानी के अंदर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुच शव को किसी तरह कुंए का पानी खाली कराकर बाहर निकलवाया। वही मौके से फरार हुए आरोपी को अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी से गिरफ्तार कर लिया । उक्त कार्यवाही में उनिरीक्षक सुंदर लाल तिवारी के साथ साथ सहायक उनिरीक्षक द्वय राजा भैया बागरी , राजेन्द्र तिवारी तथा आरक्षक अमित, शंकर व राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
