दर्द से तड़प रहा था एएसआई, थाना प्रभारी लगा रहे थे मदद की गुहार, और इधर धरती के देवता थे नशे में मदहोश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त होती दिखाई दे रही है। ताज़ा मामला शहडोल जिले के जैतपुर अस्पताल का है, जहां सहायक उपनिरीक्षक अस्पताल में दर्द से तड़प रहे थे और इधर धरती के देवता कहे जाने वाले डॉक्टर नशे में मदहोश थे।
दर्द में एएसआई, नशे में धुत डॉक्टर
दरअसल शहडोल जिले के जैतपुर थाना प्रभारी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि जैतपुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक विजय बुंदेला को गुरुवार की देर रात अचानक पेट में असहनीय पीड़ा हुई, जिसकी वजह से आनन फानन में खुद थाना प्रभारी व उनका सहयोगी स्टाफ उसे जैतपुर के अस्पताल में के इलाज के लिए ले गए थे। जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर नीरज सिंह परस्ते नशे में धुत थे सहायक उपनिरीक्षक विजय असहनीय पीड़ा की वजह से थाना प्रभारी व अपने सहयोगी स्टाफ के सामने ही मदद की गुहार लगा रहे थे। लेकिन इधर मदद की उम्मीद जिस डॉक्टर से थी, वही डॉक्टर नीरज नशे में धुत होने की वजह से ना तो मरीज को सही तरीके से प्राथमिक उपचार दे सके और ना ही मरीज के साथियों को सही सलाह दे पा रहे थे। काफी देर इंतजार करने के बाद जब प्राथमिक उपचार एएसआई विजय को ना मिला तो थाना प्रभारी ने 108 एंबुलेंस की मदद के लिए डॉक्टर से गुहार लगाई लेकिन डॉक्टर ने थाना प्रभारी की ना सुनी धरती के देवता डॉक्टर नीरज नशे में मदहोश थे जिसकी वजह से उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें क्या करना है। काफी देर इंतजार करने के बाद थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने अपने स्टॉप के साथ एएसआई विजय बुंदेला को अपने ही वाहन में बैठाया और तत्काल बुढार अस्पताल ले गए इस दौरान थाना प्रभारी ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सचिन को पूरे मामले की जानकारी दी और डॉक्टर नीरज की फोन पर ही शिकायत बीएमओ से कर दी थी।बुढार अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर एएसआई को मेडिकल कॉलेज में देर रात ही भर्ती कराया गया, जहां एएसआई का उपचार जारी है।
जैतपुर टीआई भानु प्रताप सिंह ने बताया है कि एएसआई विजय बुंदेला की अचानक तबीयत देर रात बिगड़ी थी जैतपुर अस्पताल जब वह पहुंचे तो डॉक्टर नीरज नशे में थे और इलाज नहीं किया, आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी ने बताया है कि मामले की शिकायत बी एम ओ से फोन के माध्यम से देर रात ही की थी उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में एसआई को अब भर्ती कराया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
