घुनघुटी के जंगल मे मिला बाघिन का शव,जांच पड़ताल में जुटा वन अमला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से लगे घुनघुटी वन परिक्षेत्र के काचोदर बासाड नाला के पास बाघिन का शव शुक्रवार की सुबह मिलने से वन अमला सकते में आ गया। संभागीय मुख्यालय से लगे गांव में मादा बाघ का शव मिलने की खबर वन विभाग को जैसे ही लगी आनन-फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बाघिन की मौत की पड़ताल में जुट गए। जानकारी के अनुसार बाघिन का शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में वन विभाग लगातार सर्चिंग ऑपरेशन कर रहा है वहीं वन विभाग के कुछ अधिकारियों का कहना है कि बाघिन की उम्र ज्यादा थी जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है । पूरा मामला आरएफ 234 का है। रेलवे ट्रैक के समीप बाघिन का शव मिला है। वन विभाग की टीम के साथ डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं और पीएम की प्रक्रिया कर रहे हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि पीएम प्रक्रिया के बाद ही बाघिन के उम्र स्पष्ट रूप से बताया जा सकेगा कि वह कितने वर्ष की थी। बहरहाल वन अमला द्वारा बाघिन के शव का पोस्ट मार्टम करने के बाद उसका अंतिम किया जाएगा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
