स्व. अशोक गुप्ता स्मृति टूर्नामेंट माँ ज्वालामुखी मैदान में आज से (स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का संकल्प)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (Ravi tripathi)
धनपुरी माँ ज्वालामुखी मंदिर ग्राउंड में आज 30 दिसंबर, शुक्रवार से स्व. अशोक गुप्ता स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं का विकास है शहडोल संभाग आदिवासी बाहुल्य संभाग है और यहां पर प्रतिभाओं की कोई कमी नही है कमी है तो बस मैदान मिलने की, मैदान मिलने पर हर बार शहडोल के युवाओं ने अपना परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है, टूर्नामेंट की खास बात यह है की टूर्नामेंट राज्य स्तर का है लेकिन इस टूर्नामेंट में खेलने वाले समस्त खिलाड़ी और टीम शहडोल अंचल के ही होंगे ताकि स्थानीय खेल प्रतिभाओं का निखारा जा सके।
{नेहरू क्रिकेट क्लब धनपुरी के तत्वाधान में कराया जा रहा है आयोजन}
नेहरू क्रिकेट क्लब (एनसीसी) पुराने समय का सबसे प्रतिष्ठित क्षेत्रीय क्रिकेट क्लब जिसने कई प्रतियोगिताओं को अपने नाम किया था उसी नेहरू क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में यह आयोजन संपन्न होगा साथ हि, धनपुरी नगर के समस्त खेलप्रेमी इस आयोजन में अपनी सक्रिय सहभागिता का निर्वाहन करेंगे।
{पुरुस्कार बनेगा चर्चा का विषय}
टूर्नामेंट का आगाज आज 30 दिसंबर से है वर्तमान में टूर्नामेंट का प्रथम मैच 30 दिसंबर को यानी आज ही होगा लेकिन प्रतियोगिता की खास बात यह है की इस टूर्नामेंट में क्षेत्रीय प्रतिभाओं के कौशल विकास हेतु विजेता टीम के लिए आयोजन समिति के द्वारा 51000 रुपए की राशि रखी गई है साथ ही उपविजेता टीम में लिए 21000 रुपए की राशि रखी गई है।
{नगर पालिका भी कर रही सहयोग}
कार्यक्रम के आयोजक सदस्य नेहरू क्रिकेट क्लब के पिंटू पटेल ने बताया कार्यक्रम में हमे हमारे क्षेत्र के युवाओं के लिए उन्हें एक नया प्लेटफॉर्म देना है जिससे वह कम समय में अपने जौहर का प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें, कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र का एक विशिष्ट चेहरा होगा और समापन समारोह में शहडोल संभाग के सबसे प्रतिष्ठित लोग मंच पर स्थानीय खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए मौजूद रहेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
