नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7440551111 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खाकी के 19 हमलावरों को न्यायालय ने सुनाई सजा,आठ वर्ष पहले आरोपियो ने भीड़ के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों के ऊपर किया था हमला – नारद वेब

नारद वेब

Latest Online Breaking News

खाकी के 19 हमलावरों को न्यायालय ने सुनाई सजा,आठ वर्ष पहले आरोपियो ने भीड़ के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों के ऊपर किया था हमला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

शहडोल।सादिक खान

शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में आठ वर्ष पहले थाने में कायम मर्ग की जांच करने गए वर्दीधारियो के साथ मारपीट करने व शासकीय कार्य मे बाधा डालने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपियो को अपर सत्र न्यायालय ब्यौहारी के द्वारा सत्र प्रकरण क्रमांक 139/16 में धारा 332 सहपठित धारा 149 में 2 वर्ष का कारावास एवं 2 हजार के अर्थदण्ड एवं धारा 147 में 1 वर्ष का कारावास एवं 1 हजार के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है । दंडित होने वाले आरोपियों में  सर्वप्रथम राजकुमार कोल पिता विटानी प्रसाद उम्र 37 वर्ष ,रामविमल पटेल पिता राम सोरित पटेल उम्र 42 वर्ष , महंतराम उर्फ मंहता उर्फ रामनिवास पटेल पिता भोल्ला पटेल उम्र 45 वर्ष , रामरूचि पटेल पिता परागू पटेल उम्र 47 वर्ष ,राजेश पटेल पिता रामू उर्फ जगवा पटेल उम्र 27 वर्ष , गुजरात पटेल पिता चितमणि पटेल उम्र 58 वर्ष , कृष्ण कुमार पटेल पिता राजरूप् पटेल उम्र 45 वर्ष , विजय पटेल पिता दशरथ पटेल उम्र 35 वर्ष , रामअभिलाल पटेल पिता गुजरात पटेल उम्र 36 वर्ष ,रमेश पटेल पिता प्रधान पटेल उम्र 32 वर्ष ,द्वारिका पटेल पिता गंगू पटेल उम्र 57 वर्ष , श्याम सरोज पटेल पिता बिहारी पटेल उम्र 52 वर्ष ,रामसजीवन पटेल पिता रामस्वरित पटेल उम्र 51 वर्ष ,रामनिरंजन उर्फ पोजीसन पिता रामनाथ पटेल उम्र 27 वर्ष ,जगन्नाथ पटेल पिता हीरालाल पटेल उम्र 54 वर्ष , बल्देव पटेल पिता राम अवतार पटेल उम्र 46 वर्ष उपरोक्त सभी निवासी ग्राम – नगनौडी थाना ब्यौहारी जिला शहडोल ,श्रीनिवास पटेल पिता जुगुल किशोर उम्र 72 वर्ष ,माया राम पटेल पिता छुटकुनू पटेल उम्र 78 वर्ष तथा सुरेन्द्र पटेल पिता रामदयाल पटेल उम्र 39 वर्ष उक्त सभी निवासी ग्राम उकसा थाना ब्यौहारी जिला शहडोल शामिल है ।शासन की ओर से उक्त प्रकरण में आरके चतुर्वेदी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन द्वारा पैरवी की गई।

 

क्या था पूरा मामला

 

संभागीय जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) नवीन कुमार वर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि फरियादी उपनिरीक्षक के.एस.गहलोत ने थाना ब्यौहारी में रिपोर्ट किया कि मैं थाना ब्यौहारी में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हूॅं । थाना के मर्ग क्र 117/14 के मृतक रामनाथ पटेल निवासी नगनौडी की जांच करने हमराही स्टाफ सहायक उप निरीक्षक एपी. सिंह, उप निरी एचएल मिश्रा एवं अन्य पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल ग्राम नगनौडी सुबह करीब 7 बजे पहुंचा। जहां मृतक के घर के एवं आस पास के करीब 3 सौ पुरूष महिलाओं को भीड एकत्रित थी । भीड में शामिल लोगों ने मृतक के शव की निरीक्षण एवं पंचनामा कार्यवाही नहीं करने दिए। करीबन साढ़े 7 बजे एसडीओपी पिंकी जीवनानी भी अपने गनमैन और वाहन चालक के साथ वहां पहुँच गयी । इसके बाद उन्होंने भी भीड को समझाने की कोशिश की, किंतु भीड के लोग करीबन साढ़े 9 बजे सुबह उग्र रूप धारण कर भीड में सम्मिलित निवास पटेल, रामविमल पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, विजय पटेल, राम अभिलाष पटेल, रमेश पटेल, एवं अन्य 3 सौ से अधिक पुरूष-महिला की भीड ने जान से खत्म करने की नीयत से अश्लील गाली देते हुए लाठी-पत्थर से मारपीट करने लगे । जिससे मेरे सिर एवम पैरों में चोटे लगी। एएसआई एपी. सिंह के दाहिने हाथ की कलाई व दाहिने कंधे में चोटे लगी तथा प्रधान आर. रतेश आरक्षक जीवनलाल, तत्कालीन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पिंकी जीवनानी के पीठ, कमर व हाथ में चोटें लगी। तब सभी ने भागकर जान बचाई। विवेचना बाद मामला न्यायालय में पेश हुआ और आरोपीगण को विचारण बाद दण्डित किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

March 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031