मौत के बाद मचा हंगामा, नर्सिंग ऑफिसर ने बाथरूम में छिपकर बचाई जान जिला अस्पताल में गुरुवार तड़के हुई घटना, सीएस से सुरक्षा की मांग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। शासकीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में गुरुवार की सुबह एक मरीज की मौत के बाद हुए हंगामे के कारण रात्रि शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को बाथरूम के अंदर छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी। उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए इसलिए वह सहकर्मियों के साथ साथ अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को भी फोन लगाती रही लेकिन कोई उसकी मदद को काफी देर तक वहां नही पहुँचा । इस घटना के बाद पीड़ित नर्सिंग ऑफिसर मनीषा ने सिविल सर्जन को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वह मेडिकल वार्ड में गुरुवार सुबह तकरीबन 6,50 मैं ड्यूटी में तैनात थी। तभी वार्ड में भर्ती सीरियस मरीज गौरव यादव की मौत हो गई। कुछ देर पहले ही डॉक्टर ने उसे देखा भी । था उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। मृतक गौरव यादव सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। जिसे डॉक्टर आनंद विश्वकर्मा ने सुबह ही जांच कर परिजनों को बताया था कि मरीज की हालत नाजुक है कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित परिजन मेडिकल बोर्ड के नर्सिंग स्टेशन पहुंच गया और ड्यूटी कर रही नर्स मनीषा एवं वार्ड आया साधना तिवारी के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी ।
भय के कारण बॉथरूम में छिप गए नर्स
वार्ड में हो रहे हंगामे व तोड़फोड़ की घटना से नर्सिंग ऑफिसर एवं वार्ड आया काफी डर गई। किसी तरह वह नर्सिंग स्टेशन का गेट बंद कर अपनी जान बचाने वॉशरूम के अंदर जाकर छुप गयी। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने नार्शिंग स्टेशन का गेट तोड़ दिया और भीतर आ गए। जब वहां कोई भी स्टाफ नहीं दिखा तो नाराज परिजनों ने नार्शिंग स्टेशन के भीतर रखें बीपी इंस्ट्रूमेंट तोड़ दिया और फाइलों को भी इधर-उधर फेंक दिया। इस घटना के दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात गार्ड एवम स्टाफ को मदद के लिए फोन भी किया लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। जब आक्रोशित परिजन नर्सिंग स्टेशन में तोड़फोड़ कर वहां से निकल गए तब जाकर स्टाफ भी बाथरूम से निकला।
सुरक्षा की मांग
पीड़ित नर्सिंग ऑफिसर अपनी व्यथा सीएस को सुनाते हुए रो पड़ी ।उसने कहा कि आए दिन रात्रि शिफ्ट में महिला स्टाफ ड्यूटी पर रहती है। और ऐसी घटनाएं होने से हम सभी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। हमारी सुरक्षा के लिए अच्छे इंतजाम किए जाएं और गार्ड की भी ड्यूटी नार्शिंग स्टेशन के आसपास ही लगाई जाए जिससे कोई भी अप्रिय घटना भविष्य में घटित न होने पाए ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
