युवाओं की मांग पर काॅलरी प्रबंधन ने खेल मैदान को व्यवस्थित कराया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/बंगवार (Ravi tripathi)
कोयलांचल के बंगवार, बेम्हौरी क्षेत्र में वर्षों से खेल मैदान का आभाव रहा है, जिसे लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और काॅलरी प्रबंधन का ध्यान आकर्षण किया गया, इसी संबंध में बीते दिनों हर्षित द्विवेदी एवं नितिन तिवारी के नेतृत्व में काशी प्रजापति, शादाब अंसारी, उत्तम पनिका, सतीश यादव, नीरज विश्वकर्मा, दीपांक सिंह सोलंकी, पंकज शुक्ला, आशीष पनिका, सागर केवट, आशू उरमलिया, रितेश साहू, राज वर्मन, मनीष यादव, आशीष तिवारी सहित बंगवार श्रमिक काॅलोनी के दर्जनों युवाओं ने अमलाई, बंगवार दामिनी उपक्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय पहुंचकर बंगवार काॅलोनी स्थित पुराने मैदान की साफ-सफाई करा के व्यवस्थित कराने की मांग की थी जिसके बाद उपक्षेत्रीय प्रबंधक के देखरेख में काॅलरी प्रबंधन ने बीते 27 दिसम्बर को बंगवार काॅलोनी स्थित उक्त खेल मैदान को टैरेक्स आदि से साफ करा के खेल मैदान को व्यवस्थित कराया, जिसके लिए युवाओं ने प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
