G.M.C में 20 अईसीयू व 30 जनरल ऑक्सीजन बेड है 24 घण्टे तैयार…मेडिकल कालेज में कोरोना संकट को देखते हुए किया गया मॉकड्रिल,उधर सीएमएचओ ने जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सादिक खान
शहडोल। चीन में कोरोना संकट को लेकर आ रही डराने वाली खबरों के बीच प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड़ पर आ गयी है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को शासकीय बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्द्यालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है। जिसमें ऑक्सीजन प्लांट सहित बेड ,दवाइयां ,पीपीटी किट एवं मास्क की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों ने जायजा किया। कोरोना संक्रमण की स्थिति में कैसी स्वास्थ्य हो ,उसे बारीकी के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों ने परखा । मेडिकल कॉलेज में 20 आईसीयू बेड एवं 30 जर्नल आक्सीजन बेड तैयार किए गए हैं । मॉक ड्रिल की जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ नागेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को शासकीय बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्यालय में मार्क ड्रिल किया गया जिसमें ऑक्सीजन प्लांट सहित पूरी व्यवस्थाओं को परखा गया है। शासन के आदेशानुसार व्यवस्थाएं परखी गई हैं। कालेज के डीन डाक्टर मिलिंद सिरालकर के दिशा निर्देशन पर हुए इस मॉक ड्रिल व निरीक्षण में मेडिकल कॉलेज के ए एम एस डॉ विक्रांत कबीरपंथी डॉक्टर अखिलेश प्रताप सिंह सहित चिकित्सको का पूरा दल निरीक्षण में शामिल रहा। वही दुसरी ओर शासकीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में एसडीएम दिलीप पांडे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पांडे डॉ मुकुंद चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट , मरीजों को भर्ती करने के लिए आरक्षित बेड्स व दवाइयां एवं अन्य समान जो कोरोना मरीजों के काम आएगी, इन सब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी जिला अस्पताल में अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह जायजा लिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
