विधायक मनीषा सिंह के प्रयासों से अनुपूरक बजट मे बेम्हौरी से धनपुरी मार्ग स्वीकृत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (Ravi tripathi)
जिले के कोयलांचल में धनपुरी से बंगवार होते हुए बेम्हौरी तक करीब 6 किलोमीटर तक का मार्ग बीते कई वर्षों से जर्जर था जिसके नवीनीकरण के लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, बीते महीने भाजपा मण्डल अध्यक्ष विपुल सिंह और जितेन्द्र शोभित मिश्रा (पंकज) ने जैतपुर विधायक मनीषा सिंह से इस संबंध में चर्चा की जिसके बाद विधायक मनीषा सिंह ने अनुपूरक बजट के क्रम में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के कई विकास कार्यों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में लाया जिसमें से कोयलांचल के बेम्हौरी से धनपुरी तक के मार्ग का नवीनीकरण कार्य भी था, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। जिससे अब उक्त सड़क का सर्वे आदि के बाद राशि स्वीकृत कर के और टेंडर प्रक्रिया के बाद सड़क का निर्माण होगा। मालुम हो कि उक्त बेम्हौरी से धनपुरी तक के मार्ग का उपयोग एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र, कोयला परिवहन के लिए करती है, कोयला से भरे ओव्हर लोड वाले ट्रक-हाइवा के आवागमन से उक्त सड़क समय से पहले जर्जर हो जाती है, जिससे आम राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
