नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7440551111 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अनुभूति कार्यक्रम के तहत बच्चों ने कपिलधार में जाना वन और वन्यजीवों को – नारद वेब

नारद वेब

Latest Online Breaking News

अनुभूति कार्यक्रम के तहत बच्चों ने कपिलधार में जाना वन और वन्यजीवों को

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

शहडोल/धनपुरी (Ravi tripathi)

बुढ़ार वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेम्हौरी स्थित शासकीय हाई स्कूल बेम्हौरी के छात्र-छात्राओं को समीपस्थ ग्राम कपिलधार स्थित झरना, पहाड़ एवं वन क्षेत्र का दौरा कराया गया, उक्त कार्यक्रम मध्यप्रदेश ईकोपर्यटन विकास बोर्ड (वन विभाग) के तत्वावधान में किया गया जिसमें क्षेत्र के वरिष्ट सेवा निवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी ललित पांडेय और केके सुहाने, उपवन मण्डल अधिकारी जैतपुर आर एन चौधरी उपस्थित थें जिन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव बांटते हुए उन्हें वन और वन्य जीवों का महत्व बताया। कार्यक्रम में बुढ़ार वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रांशू धुर्वे ने छात्रों को कार्यक्रम का परिचय देते हुए कहा कि विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के संदेश के शक्तिशाली प्रचारक सिद्ध होंगे, इसी अवधारणा पर अनुभूति कार्यक्रम की परिकल्पना की गई है । यह प्रदेश व्यापी कार्यक्रम प्रभावी रूप से आयोजित कर स्कूली विद्यार्थियों (कक्षा 5 से 11 वीं तक के छात्र-छात्राओं) को प्रकृति के परिचय का अनुभव दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम की व्यवस्था में बुढ़ार वन परिक्षेत्र का लगभग पूरा महकमा कपिलधार में मौजूद था हरदी वन परिक्षेत्र सहायक नरेन्द्र मिश्रा, कमला प्रसाद वर्मन परिक्षेत्र सहायक बुढ़ार, बृजभान सिंह टेकाम परिक्षेत्र सहायक पटना, क्लर्क उमेश गौतम, वन रक्षक लल्लू सिंह, जयप्रकाश मौर्या, समारुद्दीन, सुधाकर जयसवाल, राजाराम पनिका, रानी नामदेव, आरती बैगा, राकेश रावत, राकेश बैगा, शिव कुमार टांडिया, प्रेम सिंह परिहार, मदन कहार आदि उपस्थित थें।

{जड़ी बूटियों से कराया गया परिचय}

कपिलधार के समीपस्थ ग्राम छिरहनी के जनजातीय वैद्य अमर सिंह गोंड ने पिकनिक में आए छात्र-छात्राओं को सतावर आदि जैसे दर्जनों जड़ी-बूटियाओं और उनके गुणधर्म से परिचय के संबंध में जानकारी दी। सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी ललित पांडेय ने कहा कि वैद्य अमर सिंह गोंड हमारी पुरानी चिकित्सा पद्धति को संजो कर उसका लाभ आम लोगों को दे रहे हैं इसी तरह हमें भी इनसे जुड़ी-बूटियों की जानकारी लेकर इनके संरक्षण में अपनी शारीरिक समस्याओं के लिए इनका उपयोग कराने चहिए।

{चित्रकला और क्विज़ प्रतियोगिता भी कराई गई}

कार्यक्रम में वन्य प्राणी संरक्षण तथा वनों के संवर्धन के लिए बेम्हौरी हाई स्कूल के शिक्षक सत्यम मिश्रा, कुंजेलाल परस्ते और श्रीकांत तिवारी की देखरेख में चित्रकला और जैवविविधता पर आधारित रोचक प्रश्नों के माध्यम से प्रश्ननोतरी की गई। चित्रकला में कक्षा आठ से क्रांति बैगा, कक्षा दसवीं से केसरी बैगा, काजल रौतेल प्रथम स्थान पर रहें वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में क्रिश साहू और शिवा बैगा प्रथम रहें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

March 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031