स्वयम को न करें अकेला महसूस: डॉ. शिरालकर ,, चिकित्सा महाविद्द्यालय में व्हाइट कोट समारोह आयोजित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल, सादिक खान । बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय,शहडोल मे एमबीबीएस प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्रो का व्हाइट कोट समारोह और चरक शपथ ग्रहण समरोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्द्यालय के डीन डॉक्टर मिलिंद शिरालकर ने नए छात्र का स्वागत करते हुए उन्हें समय पर पाबंदी और संयम रखने की सलाह दी । उन्होंने छात्रों को कहा की आप परिश्रम करे और खुद को घर से दूर न महसूस करे। यह महाविद्द्यालय आपका परिवार है। आपका यहां सबका बड़ा अभिभावक मैं हूं और समस्त मेडिकल कॉलेज का परिवार आपके साथ है। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ नागेंद्र सिंह, एमएस डॉ विक्रांत कबीरपंथी ,सीएमएचओ डॉक्टर राम शरण पांडे, सिविल सर्जन ,शहडोल डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, शहडोल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राजेश पांडे, डॉक्टर उमेश नामदेव, डॉक्टर एन के सोनी तथा मेडिकल कॉलेज शहडोल के वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक आदि मौजूद थे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
