पढ़ाई के पहले करो पानी भराई!! शासकीय प्राथमिक विद्द्यालय स्कूल में विद्द्यार्थियो से कराया जा रहा बाल श्रम

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल।सादिक खान
शहडोल । जिले के बुढ़ार विकास खंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्द्यालय में नौनिहालो से बाल श्रम कराए जाने का मामला साममे आया है। यहां के शिक्षकों का फरमान है कि बच्चों को क्लास में जाने से पहले हर दिन पानी भरकर रखना होगा । अपने गुरु के आदेश का पालन करते हुए हर दिन विद्द्यालय से कुछ दूरी पर स्थित हैण्डपम्प से छात्राए सबसे पहले एक बड़े प्लास्टिक की बाल्टीनुबमा टंकी में पानी भर्ती है। इसके बाद किसी तरह दो चार छात्राए उसे धीरे धीरे उठाकर स्कूल तक लेकर आती है। हालकि इतनी भारी पानी की बाल्टी वो उठाने के लायक नही है ।लेकिन गुरु के आदेश पर मजबूरी में उन्हें यह काम हर दिन करना पड़ता है। किसी तरह हांपते हांपते छात्राएं रुक रुक कर पानी की टंकी को स्कूल के द्वार तक लाकर रखती है। पता चला है कि स्कूल परिसर में स्थित हैंड पम्प काफी समय से खराब पड़ा हुआ है । इसलिए बच्चों को पीने के लिए स्कूल से कुछ दूर सड़क के किनारे स्थिति हैंड पम्प से पानी लाना पड़ रहा है। वही यहां पर किसी भृत्य के पदस्थापना भी नही होने की जानकारी मिली है ।बहरहाल शिक्षक द्वारा छात्र छात्राओं से पानी भरवाना किसी भी दृष्टि से उचित नही प्रतीत हो रहा है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
