थाने से आरक्षक को गिरफ्तार कर ले गयी एसटीएफ,व्यापम घोटाले में शामिल होने का है आरोप
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सादिक खान
शहडोल । जिले के बुढ़ार थाना में पदस्थ आरक्षक परिमल सिंह को शुक्रवार शाम को ग्वालियर से आई स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) की टीम गिरफ्तार कर ले गयी। उक्त आरक्षक के ऊपर वर्ष 2014 में ह व्यापम में हुए पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप था । जिसकी जांच लंबे समय से चल रही थी। जांच के बाद उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम अचानक एक वाहन थाना परिसर में आकर रुका । तीन सदस्यीय टीम के सदस्यों ने अपना परिचय एसटीएफ ग्वालियर के रूप में दिया और अपना परिचय पत्र दिखाया । साथ ही आरक्षक की जांच से सम्बंधित कागज व उसकी गिरफ्तारी का वारंट भी दिखाया। इसके बाद वहां मौजदू पुलिसकर्मियो ने टीम से कुछ और अधिक पूछने की हिम्मत नही की । एसटीएफ वह सीधे थाने में मौजूद आरक्षक परिमल सिंह के पास पहुच गए और उसे पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद टीम आरक्षक वहां से उसे अपने साथ वाहन में लेकर चली गयी ।
अंगूठे के निशान से पकड़ा गया आरक्षक
उक्त आरक्षक वर्ष 2014 में व्यापमं के जरिए हुई पुलिस आरक्षक भर्ती में शामिल होकर नौकरी हासिल करने का आरोप था। जिसकी गुप्त शिकायत एसटीएफ को की गई थी। इसके बाद एसटीएफ ने इसकी जांच शुरू की । तो पता चला कि आरक्षक परिमल सिंह व्यापम द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में स्वयं शामिल नही हुआ था बल्कि उसके नाम पर किसी अन्य व्यक्ति ने परीक्षा दी थी। गुप्त शिकायत के बाद जब परिक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थी व परिमल सिंह के अंगूठे के निशान मिलाए गए तो वह अलग अलग थे । इसके बाद कई बार आरक्षक परिमल कुमार को जांच के लिए एसटीएफ ग्वालियर द्वारा बुलाया गया। अंततः जांच में दोषी पाए जाने के बाद आज उसे एसटीएफ द्वारा बुढ़ार थाना से गिरफ्तार कर लिया गया । वह इससे पूर्व खैरहा थाना में लगभग ढाई साल पदस्थ था। वर्तमान समय वह अब बुढ़ार थाना में पदस्थ था । यही से उसे गिरफ्तार किया गया है ।
एसटीएफ ने आरक्षक को गिरफ्तार किया है। व्यापमं घोटाले में शामिल होने को लेकर उसकी जांच रही थी ।
कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक ,शहडोल

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
