बंगवार काॅलरी प्रबंधन द्वारा टीकम सिंह के परिजनों को 15 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/बंगवार (Ravi tripathi)
एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के बंगवार भूमिगत खदान में सीएम मशीन संचालन का काम देख रही निजी कंपनी जेएमएस में बतौर ठेका मजदूर खदान के अंदर काम कर रहे ग्राम अरझुली निवासी टीकम सिंह की बीते 30 नवम्बर को एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद डीजीएमएस और आईएसओ बिलासपुर की टीम घटना के बाद से लगातार जांचरत थी और ओव्हरमैन राजेश तिवारी एवं माइनिंग सरदार योगेन्द्र लोधी आदि पर तत्काल प्रभाव से निलंबन आदि की कार्रवाई भी सुनिश्चित हुई थी।
इसके बाद मृतक मजदूर के परिजनों को सभी तरह की जायज़ मुआवजा राशि, फंड आदि जल्द से जल्द दिलाने की मांग लगातार की जा रही थी, जिस पर बंगवार काॅलरी प्रबंधन लगातार प्रयासरत था जिसके बाद बीते 13 दिसंबर को प्रबंधन की ओर से अमलाई बंगवार दामिनी उपक्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार सिन्हा, बंगवार खान प्रबंधक आरपी मिश्रा, उपप्रबंधक कार्मिक अशोक कुमार वर्मा, जेसीसी मेंबर अमरजीत सिंह, अमित सिंह, फूलचंद, अम्बुज पाठक, एवं बंगवार खदान एवं जेएमएस के कामगारों की उपस्थिति में 15 लाख रुपए की राशि मृतक के परिजनों को चेक भुगतान के माध्यम से प्रदान की गई। बताया गया कि बंगवार उपक्षेत्रीय प्रबंधन विनय कुमार सिन्हा एवं उनकी टीम ने मजदूर के परिजनों के प्रति संवेदना रखते हुए तत्परता के साथ जल्द से जल्द मुआवजा राशि के भुगतान के काम का जल्दी निपटारा कराया है, वहीं ‘वर्कमैन कम्पनसेशन’ के लिए भी कागज़ी कार्रवाई की जा रही है जो कि संबंधित आयुक्त के यहां से जल्द ही स्वीकृत हो पाएगी।
( श्रम संघ एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भी की पहल )
मालुम हो कि मृतक ठेका श्रमिक टीकम सिंह अपने घर में इकलौता कमाने वाला सदस्य था, उसकी मृत्यु के बाद पूरा परिवार निराधार सा हो गया था लेकिन क्षेत्र के प्रबुद्धजनों एवं श्रम संघों ने लगातार इस आशय के पत्राचर प्रबंधन से किए थें। और बंगवार काॅलरी प्रबंधन ने भी मृतक मजदूर के परिजनों के प्रति संवेदना रखते हुए मदद पहुंचाई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
