राष्ट्रीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में एमपी ने हासिल किया तीसरा स्थान ,तमिलनाडु में आयोजित हुई स्पर्धा, एमपी की टीम में जिले के सात खिलाड़ी हुए शामिल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। राष्ट्रीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक बीते 9 से 11 दिसम्बर तक तमिलनाडू के सेलम शहर में आयोजित की गई । जिसमे तृतीय स्थान के लिए हुए रोमांचक मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने बिहार को केवल 2 रन से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की। सबसे हर्ष का विषय यह है मध्य प्रदेश की उक्त टीम में हमारे जिले के 7 खिलाड़ी शामिल हुए। जो सभी बुढ़ार के रहने वाले है । इस प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों की टीमों ने प्रतिभागिता निभाई । जिसमे मेजबान तमिलनाडू सहित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, आंध्र प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, आसाम, गुजरात और हिमाचल प्रदेश की टीमों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता के आखिरी दिन मौसम काफी खराब होने व बारिश होने की वजह से देरी से मैच शुरू हुए जिसमे पहले सेमीफाइनल में राजस्थान ने बिहार को तथा दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडू ने मध्य प्रदेश को हराकर फाइनल का टिकट कटाया। तृतीय स्थान के लिए हुए रोमांचक मुकाबले में मध्य प्रदेश ने बिहार को केवल 2 रन से हरा दिया । फाइनल मुकाबला राजस्थान और तमिलनाडू के मध्य खेला गया जिसमें राजस्थान की टीम विजयी रही । इस प्रकार राजस्थान टीम प्रथम, तमिलनाडू द्वितीय तथा मध्य प्रदेश तृतीय स्थान की ट्राफी पर कब्जा किया। मध्यप्रदेश टीम कोच मोहम्मद याहिया के नैतृत्व में जूनियर प्रतियोगिता मे मोहम्मद जुनेद खान, रिंकू पासवान, फरहान खान, साहिद खान, रूपाश, हुजैफ़ा खान, मुजहिद् ,रेहान खान, रेतिक , मुफीक खान, वंश वर्मा ,भाविक बागेला, रूद्र सिंह , शैरेन वाल्टर, अमित शर्मा, मनन जोशी ,अमन लाला शामिल थे । टीम की वापसी पर बुढार रेलवे स्टेशन में इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
