खैरहा ने सेमीफ़ाइनल जीतकर फाइनल में किया प्रवेश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल/धनपुरी (Ravi tripathi)
जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भमरहा में चल रहे स्व. जवाहर लाल नेहरू क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सेमीफ़ाइनल मैच खैरहा और भमरहा के बीच खेला गया जिसमें खैरहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 138 रन बनाए जबाब में उतरी भमरहा की टीम 17 ओवर में 112 रन बनाकर आलआउट हो गई , आज के मैच के मुख्य अतिथि जिलापंचायत शहडोल के निर्माण समिति के सभापति जगन्नाथ शर्मा रहें, वहीं विशिष्ट अतिथि उपसरपंच खैरहा मोहम्मद अख्तर रजा, भाजपा मंडल खैरहा के सोसल मीडिया प्रभारी राजन शुक्ला, पूर्व उपसरपंच ग्राम पंचायत मड़वा मोहम्मद रमजान, आयोजन समिति के संयोजक रवि चौधरी भमरहा सरपंच रहे, आज के मैच मैन ऑफ द मैच भरत कुशवाहा, मुख्य अतिथि निर्माण सभापति जगन्नाथ शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह क्षेत्र मेरे लिए पहले से ही परिचय का है मैंने भी भमरहा, अमरहा, मिठौरी, क्रिकेट के टूर्नामेंट खेले हैैं बच्चे हो बड़े हो सब पहचानते है आज समय के साथ सब अपने अपने व्यवसाय में व्यस्त हैं कोई राजनीतिक क्षेत्र में तो कोई सामाजिक, तो कोई व्यापार मे उसके बाद भी क्रिकेट से रुचि रखने वाले हमेशा टूर्नामेंट में समय देते है आज क्षेत्र की जनता ने मुझे जनादेश देकर जिला पंचायत में पहुँचाया है इसलिए क्षेत्र की जनसरोकार, विकाश के लिए जो चाहे राजनीतिक ,सामाजिक ,धार्मिक ,हो हमेशा तत्पर रहूँगा, यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं आवास, नलजल ,राशन ,उज्ज्वला, सड़क बिजली और भी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच यही सभी जनप्रतिनिधियों के लक्ष्य हैं आज के इस सेमीफाइनल टूर्नामेंट के आयोजन समिति का कार्य स्वागत योग्य है जो इस प्रकार के आयोजन करके लोगो को खासकर युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
